हॉन्ग कॉन्ग ओपन: पीवी सिंधु की रोमांचक जीत, अब कोरिया की खिलाड़ी से सामना, समीर भी दूसरे दौर में

By भाषा | Published: November 14, 2018 01:37 PM2018-11-14T13:37:55+5:302018-11-14T13:37:55+5:30

पीवी सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और थाईलैंड की निचाउन जिंदापोल को 21-15 13-21 21-17 से हराया।

hong kong open 2018 pv sindhu and sameer verma into second round | हॉन्ग कॉन्ग ओपन: पीवी सिंधु की रोमांचक जीत, अब कोरिया की खिलाड़ी से सामना, समीर भी दूसरे दौर में

पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

कोवलून (हॉन्ग कॉन्ग): ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और समीर वर्मा ने विपरीत हालात में जीत के साथ बुधवार को यहां हॉन्ग कॉन्ग ओपन विश्व टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई।

तीसरी वरीय सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और दूसरा गेम गंवाने के बावजूद थाईलैंड की निचाउन जिंदापोल को एक घंटे से कुछ अधिक चले पहले दौर के मुकाबले में 21-15 13-21 21-17 से हराया। थाईलैंड की खिलाड़ी के खिलाफ यह सिंधु की चौथी जीत है।

मौजूदा सत्र में राष्ट्रमंडल खेल, विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेल जैसी तीन बड़ी प्रतियोगिताओं में रजत पदक जीतने वाली सिंधु अगले दौर में कोरिया की सुंग जी ह्युन से भिड़ेंगी। हैदराबाद की 23 साल की सिंधु ने सुंग जीत के खिलाफ आठ मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

समीर भी पहुंच दूसरे दौर में

पुरुष एकल में इस साल स्विस ओपन और हैदराबाद ओपन का खिताब जीतने वाले समीर ने भी थाईलैंड के ही सुपान्यु अविहिंगसानोन को 21-17 21-14 से हराया। वह दूसरे दौर में चीन के ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग से भिड़ेंगे।

बी साई प्रणीत को हालांकि पहले दौर के 62 मिनट चले मुकाबले में थाईलैंड के खोसित फेतप्रादेब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। प्रणीत ने इससे पहले खोसित के खिलाफ तीनों मैच जीते थे लेकिन यहां वह 21-16 11-21 15-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

Web Title: hong kong open 2018 pv sindhu and sameer verma into second round

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे