बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप: फ्रांस के खिलाड़ी को हराकर समीर आगे बढ़े, ये भारतीय खिलाड़ी भी अगले दौर में

By विनीत कुमार | Published: July 30, 2018 03:06 PM2018-07-30T15:06:28+5:302018-07-30T15:22:04+5:30

दिन की शुरुआत में भी भारत के लिए अच्छी खबर आई जब एचएस प्रणॉय ने न्यूजीलैंड के अभिनव मनोटा को हराकर दूसरे दौर में कदम रखा।

hockey world championship 2018 sameer verma into second round beating lucas corvee | बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप: फ्रांस के खिलाड़ी को हराकर समीर आगे बढ़े, ये भारतीय खिलाड़ी भी अगले दौर में

समीर वर्मा

नानजिंग (चीन), 30 जुलाई: भारत के समीर वर्मा बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। वर्ल्ड रैकिंग में 19वें नंबर के खिलाड़ी समीर ने सोमवार को पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के लुकास कोर्वी को 39 मिनट चले मैच में 21-13, 21-10 से मात दी। लुकास वर्ल्ड रैकिंग में 41वें नंबर पर हैं। समीर वर्मा अब दूसरे दौर में चीन के स्टार खिलाड़ी लिन डैन से भिड़ेंगे। 

इससे पहले मेंस डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने बुल्गारिया के डेनियेल निकोलोव और इवान रुसेव को हराया। भारतीय जोड़ी ने 21-13, 21-18 से हराया।  वहीं, महिला युगल के एक मैच में भारत की संयोगिता घोड़पड़े और प्रजाक्ता सावंत को चीनी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। चीन की बेंगिसु एर्केटिन और नाजिलकान इंकी ने भारतीय जोड़ी को 22-20, 21-14 से हराया।

मिक्स्ड डबल्स से भारत के लिए कुछ अच्छी खबरें आईं। जहां सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहे वहीं प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने भी जीत हासिल की।  रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 36 मिनट चले मैच में डेनमार्क के निकलास नोर और सारा थिगेसेन को 21-9, 22-20 से हराकर अगले दौर में कदम रखा।

दूसरी ओर प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने चेक गणराज्य के जैकब बिटमैन और अल्जबेटा बोसोवा को 21-17, 21-15 से हराया। सौरव वर्मा और ओनुश्का पारिख ने भी जीत दर्ज की। मिश्रित युगल वर्ग में के पहले दौर के मैच में इस जोड़ी ने नाइजीरिया की एंजो एबा और पीस ओर्जी को 21-13, 21-12 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

इससे पहले दिन की शुरुआत में भी भारत के लिए अच्छी खबर आई जब एचएस प्रणॉय ने न्यूजीलैंड के अभिनव मनोटा को हराकर दूसरे दौर में कदम रखा। प्रणॉय ने केवल 28 मिनट में मनोटा को 21-12, 21-11 से मात दी। प्रणॉय अब अगले दौर में ब्राजील की कोएलहो येगोर से भिड़ेंगे।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: hockey world championship 2018 sameer verma into second round beating lucas corvee

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे