नई दिल्ली, 3 अप्रैल: साइना नेहवाल द्वारा अपने पिता हरवीर सिंह के भारतीय दल के अधिकारियों की सूची में नाम नहीं होने पर नाराजगी जताने के बाद इस बैडमिंटन स्टार के लिए राहत की खबर आई है। साइना के ट्वीट के बाद भारतीय ओलंपिक असोसिएशन (आईओए) ने मंगलवार को तत्परता दिखाते हुए हरवीर सिंह के राष्ट्रमंडल खेल गांव में एट्री को लेकर आई समस्या को दूर कर दिया।
इसका मतलब ये हुआ कि अब साइना के पिता आराम से अपनी बेटी के मैच के दौरान मौजूद रह सकते हैं। साइना ने मामले के हल होने के बाद ट्वीट कर शुक्रिया जताया है।
साइना ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैं हैरान हूं कि जब हमने कॉमनवेल्थ 2018 के लिए यात्रा की शुरुआत की थी तब मेरे पिता का नाम अधिकारियों की लिस्ट में था और इस यात्रा के लिए मैं पूरा खर्च भी उठा रही हूं। लेकिन यहां खेल गांव आने के बाद उनका नाम अधिकारियों की लिस्ट से हटा दिया गया है। इस कारण वह अब मेरे साथ इस खेल गांव में रह भी नहीं सकते और न ही मेरा मैच देखने आ सकते हैं। यह कैसा सपोर्ट है। मेरे लिए उनका साथ होना जरूरी है क्योंकि मैं अक्सर उन्हें अपने मैचों के दौरान साथ ले जाती हूं। मैं हैरान हूं कि इस बारे में मुझे पहले क्यों नहीं बताया गया।'
बताते चलें कि साइना के पिता और पीवी सिंधु की मां उन 15 अधिकारियों/नॉन-एथलीट की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें खेल मंत्रालय ने गोल्ड कोस्ट जाने की इजाजत दी हैं। हालांकि, दोनों स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी खुद अपने माता-पिता की इस यात्रा का खर्च उठा रहे हैं। (और पढ़ें- Video: देखिए...कितना खूबसूरत है गोल्ड कोस्ट शहर जहां होने हैं कॉमनवेल्थ गेम्स)