चीनी ताइपे ओपन: सिर्फ 28 मिनट में हारे अजय जयराम, खत्म हुई भारतीय चुनौती

By भाषा | Updated: October 6, 2018 13:11 IST2018-10-06T13:11:25+5:302018-10-06T13:11:25+5:30

चीनी ताइपे ओपन: भारत के अजय जयराम क्वॉर्टर फाइनल में मलेशिया के ली झी जिया से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गए, भारतीय चुनौती खत्म

Chinese Taipei Open: Ajay Jayaram loses, Indian Campaign Ends | चीनी ताइपे ओपन: सिर्फ 28 मिनट में हारे अजय जयराम, खत्म हुई भारतीय चुनौती

अजय जयराम चीनी ताइपे के क्वॉर्टर में हारे

ताइपै सिटी, 06 अक्टूबर: अजय जयराम शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गये जिससे चीनी ताइपै बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। 

जयराम को मलेशिया के ली झी जिया के हाथों केवल 28 मिनट 16-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। पहले गेम में जयराम ने 16 अंक तक बराबरी की टक्कर दी लेकिन इसके बाद मलेशियाई खिलाड़ी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। 

टूर्नामेंट में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय सौरभ वर्मा गुरुवार को ही हारकर बाहर हो गए थे। पूर्व नेशनल चैंपियन सौरभ वर्मा, जिन्होंने जुलाई में 75 हजार डॉलर इनामी राशि की रशियन ओपन में खिताबी जीत हासिल की थी और 18वें एशियन गेम्स के लिए भी क्वॉलिफाई किया था।, गुरुवार को ही जापान के रिची ताकेशिता से  21-19 21-23 16-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

Web Title: Chinese Taipei Open: Ajay Jayaram loses, Indian Campaign Ends

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे