Canada Open: फाइनल में हारे पी कश्यप, सिल्वर से करना पड़ा संतोष
By भाषा | Updated: July 8, 2019 14:25 IST2019-07-08T14:25:09+5:302019-07-08T14:25:09+5:30
Canada Open: छठी वरीयता प्राप्त कश्यप को फेंग ने एक घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 21-14, 21-17 से हराया।

Canada Open: फाइनल में हारे पी कश्यप, सिल्वर से करना पड़ा संतोष
पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में चीन के लि शि फेंग से तीन गेम के मुकाबले में हार गए। छठी वरीयता प्राप्त कश्यप को फेंग ने एक घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 21-14, 21-17 से हराया।
कश्यप ने ट्वीट किया, ‘‘कनाडा ओपन में रजत। फाइनल मुकाबला अच्छा था। यह नहीं कह सकता कि सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में था लेकिन प्रदर्शन अच्छा रहा। मेरी मदद के लिए यहां कुछ दिन और रूकने के लिये एच एस प्रणय को धन्यवाद। अब लॉस एंजीलिस की ओर।’’
कश्यप की मदद के लिए प्रणय वहां रुक गए थे क्योंकि कोच अमरीश शिंदे और फिजियो सुमांश एस को यूएस ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के लिए लौटना पड़ा।