ऑस्ट्रियन ओपन: पारुपल्ली कश्यप ने तीन सालों में जीता पहला खिताब

By विनीत कुमार | Published: February 25, 2018 04:15 PM2018-02-25T16:15:01+5:302018-02-25T16:15:01+5:30

कश्यप पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में नजर आए और उन्हें किसी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा।

badminton parupalli kashyap wins austrian open international challenge | ऑस्ट्रियन ओपन: पारुपल्ली कश्यप ने तीन सालों में जीता पहला खिताब

पारुपल्ली कश्यप

पारुपल्ली कश्यप ने विएना में ऑस्ट्रेरियन ओपन इंटरनेशनल चैलेंज के फाइनल में मलेशिया के मव जून वी चीम को हराकर पिछले तीन सालों में अपना पहला खिताब जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के एकल वर्ग के मौजूदा चैम्पियन कश्यप ने 37 मिनट चले मुकाबले में चीम को 23-21, 21-14 से मात दी।

पिछले साल यूएस ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड के फाइनल में पहुंचे कश्यप ने जीत के बाद ट्वीट किया, 'विएना में खिताब जीत कर खुश हूं। इस साल यह मेरे लिए पहला खिताब हैं। लगातार समर्थन के लिए मेरे सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया।'


कश्यप पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में नजर आए और उन्हें किसी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, फाइनल मैच कश्यप के लिए आसान नहीं रहा और 126वीं रैंकिंग वाले चीम ने पहले गेम में उन्हें कड़ा मुकाबला दिया।

दूसरे गेम में कश्यप एक बार फिर बेहतर लय में नजर आए और मैच सहित ट्रॉफी अपने नाम किया। बताते चलें कि कश्यप का करियर पिछले कुछ महीनों से चोट से खासा प्रभावित रहा है। 

 

Web Title: badminton parupalli kashyap wins austrian open international challenge

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे