एशियन गेम्स 2018: भारतीय महिला शटलरों को बैडमिंटन टीम स्पर्धा में मिला मुश्किल ड्रॉ

By भाषा | Published: August 18, 2018 10:09 AM2018-08-18T10:09:55+5:302018-08-18T10:09:55+5:30

Asian Games 2018: पीवी सिंधु की अगुवाई वाली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों को टीम स्पर्धा में मिला कठिन ड्रॉ मिला है

Asian Games 2018: Tough Draw for India women shuttlers in team event | एशियन गेम्स 2018: भारतीय महिला शटलरों को बैडमिंटन टीम स्पर्धा में मिला मुश्किल ड्रॉ

पीवी सिंधु

जकार्ता, 18 अगस्त: ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम को 18वें एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में कठिन ड्रॉ मिला है। चार साल पहले इंचियोन में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय टीम को पहले दौर में बाई मिला है। क्वॉर्टर फाइनल में उसका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान से हो सकता है।

भारत को हॉन्गकॉन्ग, कोरिया, इंडोनेशिया और जापान के साथ ड्रॉ में शीर्ष हाफ में रखा गया है। वहीं चीन, थाईलैंड और चीनी ताइपै दूसरे हाफ में हैं। 

इस साल उबर कप जीतने वाली जापानी टीम में 2017 की विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची हैं। इसके अलावा दुनिया की नंबर एक जोड़ी युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता और मिसाकी मत्सुतोमा और अयाका ताकाहाशी भी हैं ।

सिंधु और अश्विनी पोनप्पा के बिना मई में उबर कप में उतरी भारतीय टीम को  0-5 से पराजय झेलनी पड़ी थी । 

पुरुष टीम वर्ग में किदांम्बी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले मैच में मालदीव से खेलेगी। इसके बाद उसे इंडोनेशिया से खेलना पड़ सकता है। शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन को भी पहले दौर में बाइ मिला है। 

Web Title: Asian Games 2018: Tough Draw for India women shuttlers in team event

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे