दिखने में छोटी लेकिन स्पीड में जबरदस्त है ये इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में 170 किमी करती है सफर, देखें सभी तस्वीरें

By रजनीश | Updated: May 25, 2020 20:00 IST2020-05-25T20:00:09+5:302020-05-25T20:00:09+5:30

साइज भले कम हो लेकिन स्पीड के मामले में यह कार कम नहीं है। कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है। कार का वजन 705 किलोग्राम है।

Wuling Mini EV – Shaped like a Wagon R & does 170 km/charge | दिखने में छोटी लेकिन स्पीड में जबरदस्त है ये इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में 170 किमी करती है सफर, देखें सभी तस्वीरें

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsइस कार में सिर्फ चार लोगों के बैठने की जगह है।इसमें 13.82 kwh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है। 

देश-दुनिया में जिस तेजी के साथ इलेक्ट्रिक कारों पर जोर दिया जा रहा है उसको देखते हुए कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कार के बाजार में कदम रखने की तैयारी में हैं। कुछ कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च भी कर दी है। बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों की काफी ज्यादा मांग होगी। 

हाल ही में चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Wuling Hongguang ने अपनी एक छोटी इलेक्ट्रिक कार Mini को प्रदर्शित किया है। जल्द ही इस कार को लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद है। 

दिखने में यह कार मारुति के वैगनआर जैसी है लेकिन इसमें दरवाजे सिर्फ तीन ही दिए गए हैं। संभावना है कि जब यह कार भारत के लिए लॉन्च की जाए तो चार दरवाजों के साथ आए। 

माइलेज
इस कार में सिर्फ चार लोगों के बैठने की जगह है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 170 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। इसमें 13.82 kwh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है। 

पॉवर
कार का साइज देखने से ही पता चलता है कि यह ज्यादा पॉवर वाली नहीं होगी। इसमें 27 एचपी की पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इस मोटर से 85 एनएम की टार्क जनरेट होती है। 

स्पीड
साइज भले कम हो लेकिन स्पीड के मामले में यह कार कम नहीं है। कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है। कार का वजन 705 किलोग्राम है। कंपनी ने कार के पीछे वाली सीट में फोल्डिंग सीट का प्रयोग किया है। पीछे की सीट को फोल्ड करने के बाद इसमें 741 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

 कीमत
वहीं जानकारी के मुताबिक इस कार की कीमत करीब छह हजार डॉलर यानी लगभग 4.5 लाख रुपये तक हो सकती है। हाल ही में सरकार ने क्वाड्रीसाइकिल के लिए भी एमिशन नॉर्म्स जारी कर दिए हैं। हो सकता है कि भारत में इस कार को क्वाड्रिसाइकिल सेगमेंट में लॉन्च किया जाए।

Web Title: Wuling Mini EV – Shaped like a Wagon R & does 170 km/charge

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे