भारत में लॉन्च हुई Volvo XC40, कीमत 39.90 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: July 4, 2018 01:20 PM2018-07-04T13:20:25+5:302018-07-04T13:40:17+5:30

Volvo XC40 में 2.0-लीटर, 4 -सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

Volvo XC40 launched in India know starting price and features | भारत में लॉन्च हुई Volvo XC40, कीमत 39.90 लाख रुपये

भारत में लॉन्च हुई Volvo XC40, कीमत 39.90 लाख रुपये

स्वीडन की मशहूर कार कंपनी Volvo भारतीय बाज़ार को लेकर काफी गंभीर नज़र आ रही है। आज कंपनी ने भारत में अपनी सबसे छोटी एसयूवी Volvo XC40 को लॉन्च कर दिया। Volvo XC40 को हमने बीते महीने हैदराबाद में ड्राइव किया था और इसकी खासियत से आप सभी को रूबरू कराया था। Volvo XC40  की एक्स-शोरूम कीमत 39.90 लाख रुपये रखी गई है।

XC40 Review: Audi Q3, Mercedes Benz GLA और BMW X1 को कड़ी टक्कर देने को तैयार है Volvo की ये दमदार एसयूवी

Volvo XC40 का डिजाइन काफी अलग और फ्रेश नज़र आता है। भारत में ये एसयूवी सिर्फ एक ट्रिम R-Design में उपलब्ध होगी।  Volvo XC40 की लंबाई और चौड़ाई Audi Q3, BMW X1 और Mercedes Benz GLA से ज्यादा है। वॉल्वो की ये छोटी एसयूवी काफी स्पोर्टी नज़र आती है।

Volvo XC90 T8 Inscription भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Volvo XC40 का इंटीरियर भी दमदार है। कार में ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है और डोर पैनल और फ्लोर पर ऑरेंज कलर का इस्तेमाल किया गया है। ये इस एसयूवी के इंटीरियर को बाकियों से अलग बनाता है। Volvo XC40 में 13 स्पीकर वाला Harmon Kardon ऑडियो सिस्टम लगाया गया है।

Volvo XC40 में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जिसमें 8 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, पायलट असिस्ट, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्रेक सपोर्ट, डिसेंट कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, वॉल्वो सिटी सेफ्टी, ऑन कमिंग लेन मिटिगेशन, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन और रन-ऑफ रोड मिटिगेशन सिस्टम शामिल है।

Volvo ने किया भारत में डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार, कोलकाता में खोला नया शोरूम

Volvo XC40 सिर्फ डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। Volvo XC40 में 2.0-लीटर, 4 -सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 190 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉप टॉर्क देता है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Volvo XC40 launched in India know starting price and features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे