वॉक्सवॉगन ने कहा-NGT के लगाए 100 करोड़ के जुर्माने को समय पर जमा करेगी कंपनी
By भाषा | Updated: January 17, 2019 15:53 IST2019-01-17T15:53:37+5:302019-01-17T15:53:37+5:30
एनजीटी ने अपने 16 नवंबर, 2018 के आदेश के अनुसार 100 करोड़ रुपये नहीं जमा कराने पर वॉक्सवॉगन को आड़े हाथों लिया है और कंपनी को निर्देश दिया है कि वह यह राशि 24 घंटे के भीतर जमा कराए।

वॉक्सवॉगन ने कहा-NGT के लगाए 100 करोड़ के जुर्माने को समय पर जमा करेगी कंपनी
जर्मनी की वाहन कंपनी वॉक्सवॉगन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में उसकी सभी कारें उत्सर्जन मानकों को पूरा करती हैं और वह राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश का अनुपालन करते हुए निर्धारित समयसीमा में 100 करोड़ रुपये जमा कराएगी।
एनजीटी ने अपने 16 नवंबर, 2018 के आदेश के अनुसार 100 करोड़ रुपये नहीं जमा कराने पर वॉक्सवॉगन को आड़े हाथों लिया है और कंपनी को निर्देश दिया है कि वह यह राशि 24 घंटे के भीतर जमा कराए।
भारत में वॉक्सवॉगन समूह के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘समूह इस बात को दोहराता है कि भारत में उसकी सभी कारें उत्सर्जन मानकों को पूरा करती हैं। एनजीटी के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है। हालांकि, वॉक्सवॉगन समूह एनजीटी के आदेश का अनुपालन करते हुए यह राशि जमा कराएगा।’’
इससे पहले दिन में एनजीटी के चेयरपर्सन आदर्श कुमार गोयल की अगुवाई वाली एनजीटी की पीठ ने जर्मनी की दिग्गज वाहन कंपनी द्वारा उसके आदेश का अनुपालन नहीं करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की। पीठ ने कंपनी को निर्देश दिया कि वह शुक्रवार को शाम पांच बजे तक यह राशि जमा करा देने के बारे में हलफनामा दे।
एनजीटी को जब यह बताया गया कि उच्चतम न्यायालय में यह मामला चल रहा है तो उसने इस मामले की सुनवाई टाल दी।