वरुण धवन बने Maruti Suzuki Arena डीलरशिप के ब्रांड अंबेसडर
By सुवासित दत्त | Updated: October 27, 2018 14:20 IST2018-10-27T14:20:44+5:302018-10-27T14:20:44+5:30
Maruti Suzuki के साथ हाथ मिलाकर वरुण धवन ने अपनी खुशी ज़ाहिर की है।

वरुण धवन बने Maruti Suzuki Arena डीलरशिप के ब्रांड अंबेसडर
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने Arena डीलरशिप के लिए बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का हाथ थामा है। वरुण धवन Maruti Suzuki Arena डीलरशिप को प्रमोट करेंगे। इस डीलरशिप के ज़रिए कंपनी Maruti Suzuki Swift, DZire, Alto, Celerio, WagonR और जल्द लॉन्च होने वाली नेक्स्ट जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga की बिक्री करेगी। कंपनी ने वरुण धवन के साथ एक नया कैंपेन भी लॉन्च किया है जिसे ‘A destination called you. A feeling called Maruti Suzuki ARENA’ नाम दिया गया है।
मारुति सुजुकी अपने प्रीमियम डीलरशिप NEXA के ज़रिए Baleno, Ciaz, S-Cross और Ignis जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। कंपनी ने ARENA डीलरशिप में भी एक मॉडर्न और प्रीमियम अपील देने की कोशिश की है। NEXA डीलरशिप के लिए कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के साथ हाथ मिलाया है। और अब ARENA के लिए कंपनी वरुण धवन के साथ इसे प्रमोट करेगी।
Maruti Suzuki के साथ हाथ मिलाकर वरुण धवन ने अपनी खुशी ज़ाहिर की है। वरुण ने कहा, 'मारुति सुजुकी कई सालों से आम भारतीय के कार का सपना पूरा करते आ रही है। मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।'
कार कंपनी और सेलिब्रिटी का नाता काफी पुराना है। शाहरुख खान पिछले 20 सालों से Hyundai को प्रमोट कर रहे हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर बीएमडब्ल्यू, विराट कोहली ऑडी, ऋतिक रोशन टाटा टिगॉर और आमिर खान डैटसन की कारों को प्रमोट करते हैं।