5 महीने में बिके Honda Grazia के 1 लाख यूनिट, जानें इसकी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: April 9, 2018 12:03 PM2018-04-09T12:03:30+5:302018-04-09T12:03:30+5:30

Honda Grazia में 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी Honda Activa 125 में भी करती है। ये इंजन 8.52 बीएचपी का पावर और 10.4Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

Honda Grazia Achieves 1 Lakh Sales Milestone Within Five Months | 5 महीने में बिके Honda Grazia के 1 लाख यूनिट, जानें इसकी खासियत

5 महीने में बिके Honda Grazia के 1 लाख यूनिट, जानें इसकी खासियत

Honda Motorcycles and Scooter India ने अपने 125 सीसी स्कूटर Honda Grazia को नवंबर 2017 में लॉन्च किया था। कंपनी ने पहले ही महीने में इस स्कूटर के 17,000 यूनिट बेचे थे। जनवरी 2018 में इस स्कूटर ने 50,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा छूआ था। और अब लॉन्च के महज़ 5 महीनों के अंदर ही Honda Grazia ने 1 लाख यूनिट का आंकड़ा छू लिया है। Honda Grazia को काफी पसंद किया जा रहा है और इस स्कूटर की जबरदस्त बिक्री हो रही है।

भारत में लॉन्च हुई 2018 Honda CB Hornet 160R और CBR 250R, जानें कीमत और खासियत

Honda Grazia का यूनिसेक्स डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। Honda Grazia की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 58,133 रुपये है। Honda Grazia का बाज़ार में सीधा मुकाबला Suzuki Access 125, Yamaha Fascino और TVS Jupiter से है। Honda Grazia में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। Honda Grazia में सेगमेंट फर्स्ट एलईडी हेडलैंप, ऑल डिजिटल इस्ट्रूमेंटेशन, ECO स्पीड मीटर, बड़े टर्न इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, बड़ा अंडर सीट स्टोरेज, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर्स और होंडा कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है।

Honda ने किया 2018 CBR250R की कीमतों का ऐलान, जानें बाइक की खासियत

Honda Grazia तीन वेरिएंट्स - ड्रम, ड्रम एलॉय और डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 58,133 रुपये, 60,063 रुपये और 62,505 रुपये रखी गई है। कीमत के मामले में ये कंपनी की Navi और Cliq से ऊपर है।

Honda X Blade 160 की बुकिंग शुरू, कीमत 79,000 रुपये

Honda Grazia में 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी Honda Activa 125 में भी करती है। ये इंजन 8.52 बीएचपी का पावर और 10.4Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को HET (Honda Eco Technology) से लैस किया गया है। इस वजह से स्कूटर का फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर हुआ है। इस इंजन को V-Matic गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Web Title: Honda Grazia Achieves 1 Lakh Sales Milestone Within Five Months

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे