कार निर्माता कंपनियां मारुति सुजुकी और हुंडई देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से हैं। इन दोनों कंपनियों की हर सेगमेंट की कारें एक दूसरे को टक्कर देती हैं। मारुति और हुंडई इस साल के अंत तक कई नई कारें लाने की तैयारी में हैं। हम आपको बता रहे हैं मारुति और हुंडई की कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जो जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं।
Maruti Suzuki S-Cross Petrolमारुति सुजुकी की एस-क्रॉस पेट्रोल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह इंजन SHVS माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। यह कार 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। नई एस-क्रॉस तीन वेरियंट लेवल Delta, Zeta और Alpha में आएगी। फिलहाल इसकी लॉन्चिंग की तारीख के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन कुछ ही हफ्तों में इसे लॉन्च किया जा सकता है। पहले यह कार डीजल इंजन के साथ भी आती थी लेकिन नए एमिशन BS6 इंजन के साथ आने वाली इस नई कार का सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट ही लॉन्च किया जाएगा।
Maruti Suzuki Swift Faceliftमारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कार स्विफ्ट का भी नया मॉडल लाने की तैयारी में है। इसमें नया 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजल मिलेगा। यही इंजन डिजायर फेसलिफ्ट में दिया गया है। नई स्विफ्ट 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगी। कंपनी इस कार को दो नए ड्यूल-टोन कलर स्कीम में भी लॉन्च कर सकती है। यह कार इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च की जाएगी।
Hyundai Tucson Faceliftहुंडई की टूसॉन फेसलिफ्ट 14 जुलाई को लॉन्च होगी। यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 182hp पावर वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक और डीजल इंजन के साथ नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
Hyundai Venue IMT वेरियंटहुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू भी काफी पसंद की गई। इस कार की सफलता को देखते हुए कंपनी अब इसका iMT वेरियंट लाने की तैयारी में है। इंटेलिजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन (iMT) एक क्लचलेस मैन्युअल गियरबॉक्स है। यह इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला गियरबॉक्स है। यह गियरबॉक्स वेन्यू के 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा।
iMT सिस्टम में भी आप मैन्युअल यूनिट की तरह गियर शिफ्ट कर सकते हैं। लेकिन इसमें क्लच पेडल दबाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें सेंसर्स लगे होते हैं, जब ड्राइवर गियर बदलने वाला होता है, तो ये सेंसर डिटेक्ट कर लेते हैं और क्लच इंगेज करने के लिए ऐक्चुएटर को चलाते हैं। iMT गियरबॉक्स के अलावा वेन्यू के नए वेरियंट में कोई और बदलाव नहीं होगा।
Hyundai i20जिस तरह से मारुति सुजुकी की हैचबैक स्विफ्ट को लोगों ने खूब पसंद किया उसी तरह हुंडई की हैचबैक आई20 को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया। अब कंपनी नई i20 लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कार सितंबर में लॉन्च की जाएगी। नई i20 का लुक भी नया होगा। यह कार तीन तरह के इंजन के साथ आएगी। इसमें 99bhp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 82bhp पावर वाला 1.2-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 99bhp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।