TVS की इन जबरदस्त बाइक्स को मिला BS6 अपग्रेड, बढ़ गई इतनी कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 6, 2020 01:09 PM2020-01-06T13:09:40+5:302020-01-06T13:09:40+5:30

1 अप्रैल 2020 से BS6 एमिशन लागू होना है। इस नियम के लागू के होने बाद BS4 वाहनों की बिक्री बंद हो जाएगी। ध्यान रखें सिर्फ बिक्री बंद होगी मतलब BS4 इंजन वाली नई गाड़ियां बेची नहीं जा सकेंगी लेकिन पुरानी गाड़ियों के चलने पर कोई रोक नहीं होगी।

tvs upgrades some of its models to bs6 Apache RTR 160 4V RTR 200 4V Jupiter Classic here are the price | TVS की इन जबरदस्त बाइक्स को मिला BS6 अपग्रेड, बढ़ गई इतनी कीमत

प्रतीकात्मक फोटो

HighlightsApache RTR 160 4V सीरीज में TVS का RT-Fi फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। Jupiter Classic स्कूटर के पुराने मॉडल के मुकाबले BS6 स्कूटर की कीमत 8 हजार रुपये ज्यादा है।

1 अप्रैल 2020 से नया एमिशन नॉर्म्स BS6 लागू हो जाएगा। ऑटोमोबाइल कंपनियां इसी के चलते अपने वाहनों का BS6 मॉडल्स पेश कर रही हैं। इसी क्रम में TVS मोटर्स ने भी अपने 4 पॉप्युलर मॉडल्स को BS-6 के मुताबिक पेश किया है। वाहनों को BS-4 से BS-6 में अपग्रेड करने पर इनकी कीमतों में भी इजाफा होगा। आपको बताते हैं टीवीएस के BS-6 मॉडल्स के बारे में- 

Apache RTR 160 4V
टीवीएस की बाइक Apache RTR 160 4V के BS-6 मॉडल की कीमत 99,950 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक का शुरुआती मॉडल ड्रम ब्रेक वेरियंट के साथ आता है। इस बाइक के डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 1.03 लाख रुपये रखी गई है। 2020 अपाचे सीरीज में TVS का RT-Fi फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। पुराने BS-4 वर्जन के मुकाबले BS-6 मॉडल वाले टीवीएस अपाचे RTR 160 4V के डिस्क वेरियंट की कीमत लगभग 3,000 रुपये महंगी है। बात करें इसके ड्रम वेरियंट की तो इसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी दी गई है, जिसके कारण यह पुराने मॉडल के मुकाबले करीब 8,000 रुपये महंगी है।

Apache RTR 200 4V
बात करें 2020 टीवीएस अपाचे RTR 200 4V की तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपये है। इस बाइक के BS6 वेरियंट की शुरुआती कीमत 1.24 लाख रुपये है। Apache RTR 200 4V में कनेक्टेड क्लस्टर, इंफॉर्मेशन कंट्रोल स्विच, रेसिंग इंस्पायर्ड डेकल्स के साथ गोल्ड फिनिश रेसिंग चेन और फ्लाई स्क्रीन दी गई है। नई अपाचे में TVS Connect फीचर दिया गया है जिसे ऐप के जरिए जोड़ सकते हैं। एप के जरिए राइडर्स को कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, जिनमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, असिस्ट के साथ लो फ्यूल अलर्ट, टूर मोड, लीन एंगल मोड, क्रैश अलर्ट और कॉल/SMS नोटिफिकेशन शामिल हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Jupiter Classic 
टीवीएस ने अपने पॉप्युलर स्कूटर Jupiter Classic का BS6 मॉडल भी लॉन्च किया है। बीएस6 टीवीएस ज्यूपिटर क्लासिक ET-Fi की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 67,911 रुपये है। इस स्कूटर के पुराने मॉडल के मुकाबले BS6 स्कूटर की कीमत 8 हजार रुपये ज्यादा है। कंपनी के जूपिटर पोर्टफोलियो में Classic स्कूटर का पहला वेरियंट है, जो बीएस6 इंजन के साथ आया है। जल्द ही जूपिटर स्कूटर के SBT, ZX SBT और Grande वेरियंट्स में भी BS6 उपलब्ध होगा।

Web Title: tvs upgrades some of its models to bs6 Apache RTR 160 4V RTR 200 4V Jupiter Classic here are the price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे