TVS ने लॉन्च की Apache RTR 200 4V Race Edition 2.0, यहा देखें कीमत और फीचर्स  

By धीरज पाल | Published: March 7, 2018 09:01 PM2018-03-07T21:01:46+5:302018-03-07T21:01:46+5:30

टीवीएस की इस नई बाइक में‘Anti-Reverse Torque (A-RT) Slipper Clutch' जैसी अत्याधुनिक सुविधा दी गई है। 

TVS launched Apache RTR 200 4V Race Edition 2.0 know price and features | TVS ने लॉन्च की Apache RTR 200 4V Race Edition 2.0, यहा देखें कीमत और फीचर्स  

TVS ने लॉन्च की Apache RTR 200 4V Race Edition 2.0, यहा देखें कीमत और फीचर्स  

नई दिल्ली, 7 मार्च। मोटर बाइक निर्माता कंपनी TVS मोटर ने न्यू जेनरेशन की TVS Apache RTR 200 4V लॉन्च की है। नई टेक्नोलॉजी से लैस इस बाइक को Race Edition 2.0 नाम दिया गया है। इस बाइक में कई एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स के दिए गए हैं। Apache RTR 200 4V बाइक रेसिंग लुक में दिखेगी। इस बाइक में‘Anti-Reverse Torque (A-RT) Slipper Clutch'जैसी सुविधा दी गई है। 

फीचर्स

दरअसल बाइक को खासकर रेसिंग के लिए बनाई गई है। Apache RTR 200 4V Race Edition 2.0 अपने सेगमेंट में पहली बाइक है, जिसमें एडवांस ‘A-RT स्लिपर कल्च’ जैसी सुविधा दी गई है। ये टेक्नोलॉजी कल्च को ऑपरेट करते वक्त लगने वाले फोर्स को 22 फीसदी तक कम कर देती है। इससे कल्च हैंडलिंग आसानी से और तेजी से होती है।

बाइक की फीचर्स पर नजर डाले तो बाइक में मैकेनिकल तौर कोई बदलाव नहीं किया गया है। पुराने मॉडल की तरह 197.5 cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो  20.21bhp कार्ब्युरेटर वेरिएंट में और 20.71bhp EFI वेरिएंट में जेनरेट करता है। हालांकि दोनों में पिक टॉर्क 18.1Nm ही रहेगा।

कीमत

स्लिपर कल्च टेक्नोलॉजी वाले कार्ब्युरेटर वेरिएंट की कीमत 95,185 रुपये,  EFI इंजन के साथ स्लिपर कल्च वाले वेरिएंट की कीमत 1, 07,885 रुपये और स्लिपर कल्च के साथ कार्ब्युरेटर और ABS वाले वेरिएंट की कीमत 1, 08,985 रुपये रखी गई है. ये कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं। TVS ने जानकारी दी है कि EFI और ABS वेरिएंट्स चुनिंदा डीलपशिप पर ही उपलब्ध होंगे।

Web Title: TVS launched Apache RTR 200 4V Race Edition 2.0 know price and features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे