दिल्ली-एनसीआर में आज ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल, कई जगह ऑटो और टैक्सी में तोड़फोड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 19, 2019 17:24 IST2019-09-19T08:52:46+5:302019-09-19T17:24:49+5:30

मोटर यान संशोधन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के खिलाफ गुरुवार (19 सितंबर) को ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल का आवाहन किया है। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूल और कार्यालय बंद कर दिए गए हैं। पढ़ें लाइव अपडेट्स...

Transport strike in Delhi today against amended Motor Vehicles act Live news updates in hindi | दिल्ली-एनसीआर में आज ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल, कई जगह ऑटो और टैक्सी में तोड़फोड़

दिल्ली-एनसीआर में आज ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल, कई जगह ऑटो और टैक्सी में तोड़फोड़

मोटर यान संशोधन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के खिलाफ गुरुवार (19 सितंबर) को ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल का आवाहन किया है। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूल और कार्यालय बंद कर दिए गए हैं। यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशंस (यूएफटीए) ने हड़ताल का आह्वान किया है। यूएफटीए में ट्रक, बस, ऑटो, टेम्पो, मेक्सी कैब और टैक्सियों का दिल्ली/एनसीआर में प्रतिनिधित्व करने वाले 41 यूनियन और संघ शामिल है। जानें ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स...

19 Sep, 19 : 11:53 AM

डीटीसी बसों और मेट्रो में भीड़

डीटीसी बसों में सामान्य दिनों की अपेक्षा आज ज्यादा यात्री नजर आ रहे हैं। कुछ ऑटोरिक्शा भी चल रहे हैं। एक ऑटोरिक्शा चालक ने कहा कि उनकी रात्रिकालीन शिफ्ट सुबह आठ बजे समाप्त होती है, इसलिए वह अभी ऑटो चला रहे हैं और दोपहर तक यह भी बंद हो जाएगा।

19 Sep, 19 : 08:56 AM

ओला-उबर को रोक रहे हड़ताली ड्राइवर

मोटर यान संशोधन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के खिलाफ गुरुवार (19 सितंबर) को ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल का आवाहन किया है। इसके मद्देनजर हाथों में डंडे लेकर ओला-उबर कैब की गाड़ियों को हड़ताली ड्राइवर किनारे लगा रहे हैं।

19 Sep, 19 : 08:55 AM

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर मुसाफिर परेशान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाले मुसाफिरों को टैक्सी और ऑटो ले जाने से मना कर रहे हैं। जो कुछ ड्राइवर ले जाना चाहते हैं उन्हें हड़ताली ड्राइवर मना कर रहे हैं। इससे मुसाफिर परेशान हो रहे हैं।

19 Sep, 19 : 08:53 AM

ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से स्कूलों में छुट्टी

कई माता-पिता को अपने बच्चों के स्कूलों से संदेश मिला है कि बृहस्पतिवार को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों की एक्शन कमेटी के महासचिव भरत अरोड़ा ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल की वजह से अधिकतर स्कूलों ने छुट्टी का ऐलान किया है। जीडी सलवान पब्लिक स्कूल से मिले एक संदेश में कहा गया है कि दिल्ली और एनसीआर में निजी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल की वजह से स्कूल नर्सरी, केजी और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए बंद रहेगा। 

Web Title: Transport strike in Delhi today against amended Motor Vehicles act Live news updates in hindi

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे