क्या कोरोना संकट ने बदल दिया लोगों का विचार, ट्रैक्टर की हो रही है खूब डिमांड, देखें जुलाई 2020 के आंकड़े

By रजनीश | Published: August 18, 2020 01:58 PM2020-08-18T13:58:47+5:302020-08-18T13:59:19+5:30

कोरोना वायरस ने शायद लोगों के कमाई के तरीके और विचार को बदल दिया है। ज्यादा तो नहीं लेकिन जब पूरा ऑटोमोबाइल सेक्टर सेल्स की कमी से जूझ रहा है उस दौर में भी ट्रैक्टर की बढ़ी हुई बिक्री तो कुछ ऐसा ही कहती है।

Tractor Sales July 2020 – Mahindra, Swaraj, Sonalika, Tafe, John Deere | क्या कोरोना संकट ने बदल दिया लोगों का विचार, ट्रैक्टर की हो रही है खूब डिमांड, देखें जुलाई 2020 के आंकड़े

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsजुलाई 2020 में महिंद्रा स्वराज के 12,249 यूनिट्स ट्रैक्टर बिके जबकि जुलाई 2019 में 8,290 ट्रैक्टर बिके थे। इसकी बिक्री में कुल 47.76 फीसदी बढ़त देखने को मिली। इस ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 5,052 यूनिट्स बिक्री हुई थी। बात करें जुलाई 2019 की तो इसकी कुल 3,792 यूनिट्स बिक्री हुई थी। इसकी बिक्री में  38.23 फीसदी बढ़त है।

कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर में जहां भारी गिरावट देखने को मिल रही है वहीं इस दौरान ट्रैक्टरों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के मुताबिक जुलाई 2020 में 76,197 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल जुलाई 2019 में कुल 55,522 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। 

इन आंकड़ों को देखें तो जुलाई 2019 की तुलना में जुलाई 2020 में ट्रैक्टरों की बिक्री में 37.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हम आपको ट्रैक्टर कंपनियों के जुलाई महीने में हुई बिक्री के आंकड़े बताने जा रहे हैं इससे तस्वीर और ज्यादा स्पष्ट होगी। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा
जुलाई 2020 में 18,607 यूनिट्स बिक्री हुई थी वहीं जुलाई 2019 में कुल 13,399 यूनिट्स ट्रैक्टर बिके थे। मतलब महिंद्रा के ट्रैक्टर बिक्री में 38.87 फीसदी की बढ़त हुई है।

महिंद्रा स्वराज
जुलाई 2020 में महिंद्रा स्वराज के 12,249 यूनिट्स ट्रैक्टर बिके जबकि जुलाई 2019 में 8,290 ट्रैक्टर बिके थे। इसकी बिक्री में कुल 47.76 फीसदी बढ़त देखने को मिली। 

टैफे लिमिटेड
टैफे लिमिटे़ ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 9,579 यूनिट्स बिक्री हुई जबकि जुलाई 2019 में इसकी 6,500 यूनिट्स बिक्री हुई थी। इसकी सेल में भी 47.37 फीसदी की बढ़त है। 

सोनालिका
सोनालिका ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 8,989 यूनिट्स बिक्री हुई। यह बिक्री पिछले साल 2019 के जुलाई महीने की बिक्री से 26.02 फीसदी ज्यादा है। 

एस्कॉर्ट्स
इस ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 8,781 यूनिट्स बिकी थी जबकि जुलाई 2019 में इसकी 5,988 यूनिट्स बिक्री हुई थी।46.64 फीसदी बढ़ी बिक्री

जॉन डियर
इस ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 5,052 यूनिट्स बिक्री हुई थी। बात करें जुलाई 2019 की तो इसकी कुल 3,792 यूनिट्स बिक्री हुई थी। इसकी बिक्री में  38.23 फीसदी बढ़त है।

आयशर
आयशर ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 4,969 यूनिट्स बिक्री हुई वहीं जुलाई 2019 में इसकी कुल 4,038 यूनिट्स बिक्री हुई थी। इसकी बिक्री में भी 23.06 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। 

न्यू हॉलैंड
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 2,635 यूनिट्स बिक्री हुई है वहीं जुलाई 2019 में इसकी कुल 2,052 यूनिट्स बिक्री हुई थी। इसकी बिक्री में 28.41 फीसदी बढ़त देखने को मिली है। 

फोर्स
फोर्स ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 423 यूनिट्स बिक्री हुई जबकि जुलाई 2019 में इसकी बिक्री 269 यूनिट्स थी। इसकी बिक्री भी 57.25 फीसदी बढ़ी है। 
इंडो फार्म
इंडो फार्म ट्रैक्टर की जुलाई 2020 में 148 यूनिट्सत बिक्री हुई जबकि जुलाई 2019 में इसकी 162 यूनिट्स बिक्री हुई थी। हालांकि इसकी बिक्री में 8.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 

इसी तरह कई अन्य कंपनियों के ट्रैक्टर के बिक्री के आंकड़े हैं। लेकिन हमने यहां कुछ बड़ी कंपनियों के ही आंकड़े दिए हैं। लेकिन इनकी बिक्री देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना महामारी ने शायद लोगों को किसानी की तरफ लौटने के लिए मजबूर किया है या फिर लोगों ने ट्रैक्टर के जरिए आय का रास्ता बनाना शुरू किया है।

Web Title: Tractor Sales July 2020 – Mahindra, Swaraj, Sonalika, Tafe, John Deere

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे