Toyota Yaris के वेरिएंट्स और फीचर्स की जानकारी लीक, जानें जल्द लॉन्च होने वाली इस कार में क्या है खास

By सुवासित दत्त | Published: April 11, 2018 01:31 PM2018-04-11T13:31:40+5:302018-04-11T13:31:40+5:30

Toyota Yaris कुल 7 वेरिएंट्स में आएगी जिसे J, G, V और VX ग्रेड में रखा जाएगा।

Toyota Yaris Sedan Variants & Features Leaked | Toyota Yaris के वेरिएंट्स और फीचर्स की जानकारी लीक, जानें जल्द लॉन्च होने वाली इस कार में क्या है खास

Toyota Yaris के वेरिएंट्स और फीचर्स की जानकारी लीक, जानें जल्द लॉन्च होने वाली इस कार में क्या है खास

HighlightsToyota Yaris कुल 7 वेरिएंट्स में आएगी जिसे J, G, V और VX ग्रेड में रखा जाएगाकार के सभी वेरिएंट्स में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर, डुअल VVT-i पेट्रोल इंजन लगा होगाइस कार के साथ दो ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 7-स्पीड सीवीटी यूनिट शामिल है

Toyota Kirloskar जल्द ही अपनी नई सेडान Toyota Yaris  को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है। इस कार का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। खबर है कि Toyota Yaris  मई में भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकती है। लेकिन, लॉन्च से ठीक पहले Toyota Yaris  के वेरिएंट्स और फीचर्स की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है।

Toyota Yaris कुल 7 वेरिएंट्स में आएगी जिसे J, G, V और VX ग्रेड में रखा जाएगा। कार के सभी वेरिएंट्स में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर, डुअल VVT-i पेट्रोल इंजन लगा होगा। ये इंजन 105 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देगा। इस कार के साथ दो ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 7-स्पीड सीवीटी यूनिट शामिल है। कार के J, G और V ट्रिम के साथ सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।

Toyota Yaris: जानें जल्द लॉन्च होने वाली इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

Toyota Yaris 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें सिल्वर मेटैलिक, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, वाइल्डफायर रेड, ग्रे मेटैलिक, फैंटम ब्राउन और सुपर व्हाइट शामिल है। व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन और सुपर व्हाइट कलर ऑप्शन सिर्फ G, V और VX ट्रिम के साथ उपलब्ध होगा।

18 मई को भारत में लॉन्च हो सकती है Toyota Yaris सेडान, जानें इसकी खासियत

Toyota Yaris  में जो स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं उनमें हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, बॉडी कलर्ड ORVM और डोर हैंडल, कीलेस एंट्री, शार्क फिन एंटेना, HSEA ग्लास, मैनुअल एसी, पावर विंडो, मैनुअल एसी यूनिट, डे-नाइट IRVM, कूल्ड ग्लव बॉक्स, एलसीडी MID, 60:40 स्प्लिट सीट्स, ऑडियो सिस्टम, 4 स्पीकर, रियर आर्मरेस्ट, टिल्ड एडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग, 7 एयरबैग और सेंट्रल लॉकिंग इत्यादि जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

इसके अलावा कार के टॉप एंड VX ट्रिम में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, 7-इंच AVN इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स, 8 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर सीट, रियर सनशेड, TPMS, VSC और HAC जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Toyota Yaris  के G ट्रिम में रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, रियर डिफॉगर, 7-इंच AVN इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट एंट्री, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, V ट्रिम में 15 इंच एलॉय व्हील, रेन सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप इत्यादि जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Web Title: Toyota Yaris Sedan Variants & Features Leaked

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे