18 मई को भारत में लॉन्च हो सकती है Toyota Yaris सेडान, जानें इसकी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: March 29, 2018 04:37 PM2018-03-29T16:37:21+5:302018-03-29T16:37:21+5:30

फिलहाल, Toyota Yaris भारत में सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी।

Toyota Yaris Sedan might Launch On May 18, 2018 | 18 मई को भारत में लॉन्च हो सकती है Toyota Yaris सेडान, जानें इसकी खासियत

18 मई को भारत में लॉन्च हो सकती है Toyota Yaris सेडान, जानें इसकी खासियत

Toyota Yaris सेडान के भारत में लॉन्च की तैयारी आखिरी चरणों में है। सूत्रों के मुताबिक Toyota Yaris को 18 मई को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बाबत कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। डीलरशिप लेवल पर इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। Toyota Yaris को 50,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

जल्द लॉन्च होगी 'Maruti Suzuki Corolla' और 'Toyota Baleno', जानें आखिर क्या है पूरा मामला

Toyota Yaris का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Hyundai Verna, Honda City, Maruti Suzuki Ciaz जैसी कारों से होगा। Toyota Yaris को ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान शोकेस भी किया गया था। इस कार की अनुमानित कीमत 8.4 लाख रुपये से लेकर 13.5 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

फिलहाल, Toyota Yaris भारत में सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। Toyota Yaris में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा। ये इंजन 105 बीएचपी पावर और 140Nm टॉर्क देगा। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड सीवीटी यूनिट से लैस किया जाएगा।

Toyota Yaris की बुकिंग शुरू, Honda City और Hyundai Verna से होगा मुकाबला

Toyota Yaris में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे। इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर होंगे। Toyota Yaris 7 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिररलिंक सपोर्ट, नेविगेशन सिस्टम, लेदर सीट, ISOFIX, एबीएस और ईबीडी इत्यादि जैसे फीचर्स से लैस होगी।

Toyota Yaris को कंपनी की लाइन-अप में Corolla Altis के नीचे रखा जाएगा। कार में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी पार्किंग लाइट, 15-इंच एलॉय व्हील, एलईडी रियर लाइट इत्यादि लगाए गए हैं।

Web Title: Toyota Yaris Sedan might Launch On May 18, 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे