Toyota Yaris: जानें जल्द लॉन्च होने वाली इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

By सुवासित दत्त | Published: April 5, 2018 11:56 AM2018-04-05T11:56:40+5:302018-04-05T11:56:40+5:30

Toyota Yaris को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। इस कार की आधिकारिक तौर पर बुकिंग 25 अप्रैल से शुरू होगी।

Toyota Yaris: Features And Specifications Explained | Toyota Yaris: जानें जल्द लॉन्च होने वाली इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

Toyota Yaris: जानें जल्द लॉन्च होने वाली इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

HighlightsToyota Yaris का भारत में सीधा मुकाबला Honda City, Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna से होगाToyota Yaris सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी।कार में 1.5-लीटर डुअल VVT-i इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर देता है

Toyota जल्द ही एक नई सेडान भारतीय बाज़ार के लिए लेकर आ रही है। Toyota Yaris का भारत में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। Toyota Yaris को लेकर अभी से ही ग्राहकों के बीच काफी उत्सुकता है। Toyota Yaris को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। इस कार की आधिकारिक तौर पर बुकिंग 25 अप्रैल से शुरू होगी। लेकिन, कुछ डीलर्स इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुके हैं और कार को 50,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

18 मई को भारत में लॉन्च हो सकती है Toyota Yaris सेडान, जानें इसकी खासियत

- Toyota Yaris का भारत में सीधा मुकाबला Honda City, Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna से होगा। Toyota Yaris में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। 

- डिजाइन के मामले में Toyota Yaris काफी हद तक Corolla Altis और Camry से मेल खाती है। Toyota Yaris में स्वेप्टबैक हेडलैंप, प्रोजेक्टर यूनिट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाए गए हैं।

- कार में ग्लॉसी ब्लैक स्लैट, राउंड फॉग लैंप, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, क्रोम हैंडल, एलईडी टेललैंप और रियर फॉग लैंप भी लगाया गया है।

- Toyota Yaris का केबिन भी काफी मॉडर्न और प्रीमियम होगा। कार में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे। इनमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर होंगे। कार में रूफ माउंटेड एयर वेंट्स, एंबिएंट एल्युमिनेशन, 8-वे एडजस्टेबल पावर ड्राइवर सीट, फ्लैट फ्लोर रियर सेक्शन, ग्लास हाई सोलर एनर्जी अब्जॉर्बिंग (HSEA), वाइब्रेशन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

भारत में डीज़ल इंजन ऑप्शन में नहीं आएगी Toyota Yaris !

- Toyota Yaris में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेस्चर कंट्रोल, नेविगेशन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो-टेलिफोनी कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, पुश-बटन स्टार्ट फंक्शन इत्यादि फीचर्स दिए जाएंगे।

- Toyota Yaris में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है। कार में 7-एयरबैग (कर्टेन और नी एयरबैग के साथ), सेगमेंट फर्स्ट फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री, एबीएस, ईबीडी, स्टैबिलिटी कंट्रोल, डिस्क ब्रेक (ऑल व्हील), सेगमेंट फर्स्ट हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

- Toyota Yaris सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। कार में 1.5-लीटर डुअल VVT-i इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT का ऑप्शन दिया जाएगा। Toyota Yaris को कंपनी के बंगलुरु स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा।

Web Title: Toyota Yaris: Features And Specifications Explained

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे