आज से शुरू हुई Toyota Yaris की बिक्री, कीमत 8.75 लाख रुपये से शुरू
By सुवासित दत्त | Updated: May 18, 2018 12:56 IST2018-05-18T12:51:42+5:302018-05-18T12:56:19+5:30
Toyota Yaris सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कार में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है।

Toyota Yaris
नई दिल्ली, 18 मई। लंबे इंतज़ार के बाद टोयोटा इंडिया ने अपनी नई सेडान Toyota Yaris को भारत में लॉन्च कर दिया है और आज से इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। हालांकि, कंपनी ने कार की कीमतों का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब कंपनी ने इस कार की डिलिवरी भी शुरू कर दी है। Toyota Yaris के बेस J ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 8.75 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, इसके टॉप-एंड VX ट्रिम (CVT ऑटोमेटिक) की एक्स-शोरूम कीमत 14.07 लाख रुपये रखी गई है। ये कार J, G, V और VX ट्रिम में उपलब्ध होगी।
Toyota Yaris - कीमत
| वेरिएंट | मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) | ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (CVT) |
| J | 8.75 लाख रुपये | 9.95 लाख रुपये |
| G | 10.56 लाख रुपये | 11.76 लाख रुपये |
| V | 11.70 लाख रुपये | 12.90 लाख रुपये |
| VX | 12.85 लाख रुपये | 14.07 लाख रुपये |
Toyota Yaris कई ऐसे फीचर्स से लैस है जो इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 60:40 स्प्लिट सीट, रूफ माउंटेड एसी, एंबिएंट लाइटिंग, पावर ड्राइवर सीट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और कार के टॉप-एंड ट्रिम में पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 7 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Toyota Yaris सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कार में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्टेप ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
Toyota Yaris का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Honda City (8.71 लाख रुपये से लेकर 13.70 लाख रुपये तक), Maruti Suzuki Ciaz (7.83 लाख रुपये से लेकर 10.63 लाख रुपये तक), Volkswagen Vento (8.19 लाख रुपये से लेकर 12.49 लाख रुपये तक) और Skoda Rapid (8.36 लाख रुपये) जैसी कारों से है।
फोटो: सुवासित दत्त

