Toyota ने भारत में लॉन्च किया Fortuner TRD न्यू एडिशन, जानें इसकी कीमत और शानदार फीचर
By प्रिया कुमारी | Updated: August 7, 2020 13:02 IST2020-08-07T13:02:16+5:302020-08-07T13:02:16+5:30
ऑटोमोबाइल कंपनी ने टोयोटा ने Fortuner का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इनकी कीमत कंपनी की डीलरशिप पर इस स्पेशल Toyota Fortuner की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Toyota Fortuner TRD न्यू एडिशन भारत में लॉन्च
टोयोटा ने भारत में अपनी पॉप्युलर एसयूवी Fortuner का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 34.98 लाख और 36.88 लाख रुपये है। कंपनी की डीलरशिप पर इस स्पेशल Toyota Fortuner की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस स्पेशल Toyota Fortuner को सिर्फ डीजल इंजन और दो वेरियंट में बाजार में लाया गया है। फॉर्च्यूनर TRD एडिशन को टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट (TRD) ने डिजाइन किया है। फॉर्च्यूनर के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ये एडिशन का लुक ज्यादा स्पोर्टी है। साथ ही इसमें कुछ नए फीचर भी दिए हैं।
स्पेशल एडिशन मॉडल पर TRD बैजिंग और रग्ड चारकोल ब्लैक R18 अलॉय वील्ज दिए गए हैं। ड्यूल-टोन रूफ और पर्ल वाइट ड्यूल-टोन कलर स्कीम इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं। इसके अलावा फॉर्च्यूनर TRD में LED DRL के साथ बाय-बीम LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED फॉग लैम्प्स, रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स, क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल्स और विंडो बेल्टलाइन दी गई है।
सेफ्टी की बात करें तो इस नए एडिशन में 7 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, दूसरी लाइन में Isofix और टीथर ऐंकर, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, इमर्जेंसी ब्रेक सिग्नल और इमर्जेंसी अनलॉक के साथ स्पीड ऑटो लॉक जैसे फीचर दिए गए हैं।
फॉर्च्यूनर के रेग्युलर मॉडल के मुकाबले इस नए टीआरडी एडिशन में कई फीचर हैं, इसमें ऑटो फोल्ड ORVM, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट और 360 पैनोरमिक व्यू मॉनिटर मिलते हैं। साथ ही एसयूवी में नेविगेशन टर्न डिस्प्ले के साथ बड़ा TFT मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले, 8-वे ड्राइवर ऐंड पैसेंजर पावर सीट, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-स्पीकर्स के साथ टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग वील माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मौजूग हैं।
वहीं इसके पावर की बात की जाए तो TRD एडिशन में 2.8-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन है, जो 177PS की पावर और 450Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। एसयूवी 2-वील ड्राइव और 4-वील ड्राइव ऑप्शन में मौजूद है।