फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही हैं ये दो दमदार कार, एक तो बनी है मिनी ट्रक के प्लेटफॉर्म पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2019 18:15 IST2019-11-18T18:15:28+5:302019-11-18T18:15:28+5:30

बाजार में लगातार नई कंपनियों और नए फीचर से लैस गाड़ियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। यह कॉम्पिटिशन हैचबैक, सब कॉम्पैक्ट एसयूवी, एसयूवी कैटेगरी की कारों में ज्यादा है।

toyota fortuner rivals mg maxus d90 and volkswagen tiguan allspace coming to india | फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही हैं ये दो दमदार कार, एक तो बनी है मिनी ट्रक के प्लेटफॉर्म पर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsएमजी मैक्सस डी90 साल 2020 के मिड में लॉन्च की जा सकती है। फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिये मार्केट में आने वाली दूसरी एसयूवी कार फोक्सवैगन की टिगुआन ऑलस्पेस है।

टोयोटा कंपनी की एसयूवी कार फॉर्च्यूनर का दबदबा कायम है। कंपनी ने साल 2016 की शुरुआत में न्यू-जेनरेशन फॉर्च्यूनर को लॉन्च किया था। आने वाले समय में कई नए प्लेयर के आने के बाद अब टोयोटा किसी भी मामले में फार्च्यूनर को पीछे नहीं रखना चाहती। इसके लिये कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। 

फॉर्च्यूनर का फेसलिफ्ट वर्जन साल 2020 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिये 2 कंपनियां नई 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है।  एक कंपनी है एमजी मोटर और दूसरी फोक्सवैगन की एसयूवी।

एमजी की हेक्टर को बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने बाद अब कंपनी भारत में चार नई एसयूवी लाने पर काम कर रही है। साल 2020 की शुरुआत में कंपनी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी और हेक्टर का 7-सीटर मॉडल लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी Maxus D90 नाम की एक 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी की भी टेस्टिंग कर रही है, जो फॉर्च्यूनर की टक्कर में आएगी।

इसके अलावा एमजी मोटर ह्युंडई क्रेटा और किआ की सेल्टॉस जैसी गाड़ियों की टक्कर में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। 

MG-Maxus D90
एमजी मैक्सस डी90 साल 2020 के मिड में लॉन्च की जा सकती है। भारत में इसे अलग नाम से पेश किया जा सकता है लेकिन इसका डिजाइन और इंटीरियर चीन वाले मॉडल जैसा ही होगा। यह कार लाइट ट्रक प्लैटफॉर्म पर बनेगी। यह कार टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड के एंडेवर से भी लंबी और चौड़ी होगी।

मैक्सस डी90 के चाइनीज मॉडल में 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह 221 bhp की पावर और 360 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी।

VW- Tiguan Allspace
फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिये मार्केट में आने वाली दूसरी एसयूवी कार फोक्सवैगन की टिगुआन ऑलस्पेस है। जर्मन कार निर्माता कंपनी की कार कंपनी फोक्सवैगन भारत में अपनी 7 सीटर टिगुआन ऑलस्पेस लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एसयूवी कार अगले साल फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो के आसपास पेश की जा सकती है। इसमें 143बीएचपी पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन होगा।

Web Title: toyota fortuner rivals mg maxus d90 and volkswagen tiguan allspace coming to india

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे