ये हैं देश की पांच सबसे पावरफुल बाइक, कीमत कार से भी ज्यादा

By सुवासित दत्त | Published: December 30, 2017 11:57 AM2017-12-30T11:57:45+5:302017-12-30T12:35:17+5:30

आइए, एक नज़र डालते हैं भारत की पांच सबसे पावरफुल बाइक्स पर।

Top 5 powerful bikes of India | ये हैं देश की पांच सबसे पावरफुल बाइक, कीमत कार से भी ज्यादा

टॉप 5 पावरफुल बाइक

हाई परफॉर्मेंस बाइक्स युवाओं को काफी पसंद है। भारत में भी हाई परफॉर्मेंस बाइक्स का बाज़ार बढ़ रहा है। ऐसे में बाइक बनाने वाली कई मशहूर कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं। ये बाइक्स बेहद पावरफुल और खूबसूरत होती हैं। इनमें से कई बाइक्स की कीमत किसी लग्ज़री कार से भी ज्यादा होती हैं। आइए, एक नज़र डालते हैं भारत की पांच सबसे पावरफुल बाइक्स पर।

1. Ducati Panigale R

सुपरबाइक्स की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Ducati Panigale R का है। इटली की मशहूर कंपनी डुकाटी की इस शानदार सुपरबाइक को रेस मशीन भी कहा जाता है। Ducati Panigale R में 1,198 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन सिलिंडर इंजन लगा है जो 202 बीएचपी का जबरदस्त पावर और 136Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस बाइक को एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पावरफुल इंजन की बदौलत इस बाइक की टॉप-स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

इंजन - 1,198 सीसी
पावर - 202 बीएचपी
कीमत - 50,37,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)


2. Kawasaki ZX-14R

इस लिस्ट में अगला नाम Kawasaki ZX-14R का है। Kawasaki ZX-14R में एयरोडायनेमिक और इलेक्ट्रॉनिक एलिमेंट्स का बेहतरीन तालमेल है। इस बाइक में 998 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, 4-सिलिंडर इंजन लगा है जो 197 बीएचपी का पावर और 113Nm का टॉर्क देता होगा। ये बाइक महज 3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक में स्पोर्ट ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर्स,, इंजन ब्रेक कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन - 998 सीसी
पावर - 197 बीएचपी 
कीमत - 17,66,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

3.  Suzuki Hayabusa

Suzuki Hayabusa भारत में काफी मशहूर है। ये बाइक ट्रैक्शन कंट्रोल, एडवांस सस्पेंशन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक असिस्ट जैसी अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। Suzuki Hayabusa में 1340 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, 4-सिलिंडर इंजन लगा है जो 187 बीएचपी का पावर और 155Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

इंजन - 1340 सीसी
पावर - 187 बीएचपी
कीमत - 13,88,329 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)


4. Aprilia RSV4 RF

Aprilia RSV4 RF भी इस लिस्ट में शामिल है। एप्रिलिया RSV4 RF को भारतीय बाज़ार में कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया गया है। Aprilia RSV4 RF में 999 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 198 बीएचपी का पावर और 115Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बाइक में राइड-बाय-वायर, एप्रिलिया परफॉर्मेंस राइड कंट्रोल, एप्रिलिया क्विक शिफ्ट, एप्रिलिया लॉन्च कंट्रोल, एप्रिलिया व्हीली कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक इंजन मैनेजमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन - 999 सीसी
पावर - 198 बीएचपी
कीमत - 26,83,560 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)


5. MV Agusta F4 RR

MV Agusta F4 RR में 998 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, 4-सिलिंडर इंजन लगा है जो 198 बीएचपी का पावर और 114Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक का वजन 190 किलोग्राम है। 

इंजन - 998 सीसी
पावर - 198 बीएचपी
कीमत - 35,71,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Web Title: Top 5 powerful bikes of India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे