आ गई टॉप 10 कारों की लिस्ट, ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 5, 2019 07:22 AM2019-12-05T07:22:08+5:302019-12-05T07:22:08+5:30

नवंबर महीने में कारों की बिक्री के आंकड़े आ गये हैं। और इस महीने भी कारों की बिक्री में ऑटो सेक्टर में चल रहे स्लोडाउन का जबरदस्त असर देखने को मिला है। फिर भी इस बुरे दौर में भी मारुति सुजुकी पहले नंबर पर जगह बनाने में सफल रही है।

top 10 best selling cars in november 2019 in india best cars | आ गई टॉप 10 कारों की लिस्ट, ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकिया कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस 6वें नंबर पर रही। इस कार की कुल 14,005 यूनिट बिकी हैं।टॉप 10 की लिस्ट में मारुति की नई और एंट्री लेवल की कार एस-प्रेसो भी जगह बनाने में सफल रही।

अक्टूबर का त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब गाड़ियों की बिक्री के नवंबर के आंकड़े आ गये हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में गाड़ियों की बिक्री में थोड़ा सुधार जरूर हुआ लेकिन नवंबर में फिर इनकी बिक्री में गिरावट देखने को मिली। कुछ कंपनियों की बिक्री तो पिछले साल के नवंबर के मुकाबले साल 2019 में आधी रह गई है।

हालांकि बिक्री में गिरावट के बाद भी बिक्री के मामले में 10 कारों में मारुति सुजुकी की कार टॉप पर है। इस लिस्ट में मारुति की 7, ह्युंडई की 2 और किया की एक कार शामिल है। खास बात यह है कि टॉप 5 में लगातार मारुति की ही 5 कारें हैं।

स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर, ऑल्टो और वैगनआर ये मारुति की वो 5 कारें हैं जिनका टॉप 10 की लिस्ट में पहले नंबर से लेकर 5वें तक इन्हीं का दबदबा है। इनमें स्विफ्ट पहले नंबर पर है। जबकि पिछले साल के मुकाबले इस साल के नवंबर में स्विफ्ट की बिक्री 13 प्रतिशत तक कम हुई है।

किया कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस 6वें नंबर पर रही। इस कार की कुल 14,005 यूनिट बिकी हैं। यह कार कंपनी भारत में नई है और पूरी तरह से बाजार में फैल भी नहीं पायी है फिर भी 6वें नंबर पर कब्जा करना थोड़ा कठिन जरूर है। इस कार ने ह्युंडई की क्रेटा, वेन्यू और मारुति की ब्रेजा जैसी कारों को पीछे छोड़ दिया।

टॉप 10 की लिस्ट में मारुति की नई और एंट्री लेवल की कार एस-प्रेसो भी जगह बनाने में सफल रही। यह कार इस लिस्ट में 8 वें नंबर पर रही। टॉप 10 में ह्युंडई की एलीट i20 और ग्रैंड i10 भी शामिल रहीं। ये दोनों कार 9वें और 10वें नंबर पर रहीं।

कार (मॉडल)नंवबर 2019 में बिक्री के आंकड़े
स्विफ्ट 19,314
बलेनो18,047
डिजायर17,659
ऑल्टो15,086
वैगनआर14,650

सेल्टॉस

14,005
ब्रेजा12,033
एस-प्रेसो11,420
एलीट i2010,279
ग्रैंड i1010,186

आंकड़ों का सोर्स: gaadiwaadi.com

Web Title: top 10 best selling cars in november 2019 in india best cars

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे