चेकिंग के दौरान पुलिस निकाल ले आपके वाहन की चाबी, पकड़े आपका हाथ तो डरने की जगह करें ये आसान उपाय

By रजनीश | Published: March 2, 2020 01:33 PM2020-03-02T13:33:16+5:302020-03-02T13:33:16+5:30

दरअसल कई बार आपने खबरों में पढ़ा होगा या सामने से देखा होगा कि पुलिसकर्मी या ट्रैफिक पुलिस लोगों के साथ जोर जबरदस्ती से पेश आते हैं। कई बार पुलिक वाले चलती गाड़ी से चाबी निकाल लेते हैं या फिर सड़क पर रोक कर धमकाते हैं...

Things You Should Know In Case You Are Stopped By The Traffic Police know your rights | चेकिंग के दौरान पुलिस निकाल ले आपके वाहन की चाबी, पकड़े आपका हाथ तो डरने की जगह करें ये आसान उपाय

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपुलिस चलती गाड़ी से चाबी नहीं निकाल सकती। दूसरे गाड़ी को रोकने के लिए चलते वाहन से चालक का हाथ नहीं पकड़ सकती। ट्रैफिक नियमों का पालन करना आपके और आपके साथ सड़क पर चल रहे बाकी अन्य लोगों के जीवन के लिए भी बेहतर है। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पूरी कड़ाई से पालन करें।

कुछ महीनों पहले ट्रैफिक नियमों को लेकर काफी शोर था और इसके पीछे बड़ी वजह ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर बढ़ाया जाने वाला जुर्माना था। ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद लोगों में थोड़ा डर आ जाता है और कई बार पुलिस चालान काटने के अलावा भी लोगों के साथ कुछ ऐसा व्यवहार करती है जो करना उनका अधिकार नहीं होता। लेकिन ट्रैफिक नियम तोड़े जाने के डर और पुलिस के नाम पर लोग बोलने से डरते हैं। तो हम आपको कुछ ऐसे नियमों की जानकारी देते हैं जो पुलिस आपके साथ कई बार करती है लेकिन ऐसा करना उनका अधिकार नहीं होता। 

दरअसल कई बार आपने खबरों में पढ़ा होगा या सामने से देखा होगा कि पुलिसकर्मी या ट्रैफिक पुलिस लोगों के साथ जोर जबरदस्ती से पेश आते हैं। कई बार पुलिक वाले चलती गाड़ी से चाबी निकाल लेते हैं या फिर सड़क पर रोक कर धमकाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बता रहे हैं कि क्या चलती गाड़ी से पुलिस चाबी निकाल सकती है या नहीं और ऐसी स्थिति में आप क्या कर सकते हैं..

ये नहीं कर सकती पुलिस
पुलिस चलती गाड़ी से चाबी नहीं निकाल सकती। दूसरे गाड़ी को रोकने के लिए चलते वाहन से चालक का हाथ नहीं पकड़ सकती। इसके अलावा पुलिस चार पहिया गाड़ी के सामने अचानक से बैरीकेड्स नहीं लगा सकती।

आपके अधिकार
ऊपर बताई गई कोई भी हरकत पुलिस आपके साथ करती है तो आपको सहने, डरने या चुप रहने की जरुरत नहीं है। आप अपने साथ हुए इस तरह के व्यवहार की शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करने के लिए आप पुलिस या ट्रैफिक पुलिस के सीनियर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आप अपने साथ होने वाले इस बर्ताव की लिखित शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। आपके शिकायत दर्ज कराने के बाद संबंधित विभाग पुलिस या ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई कर सकते हैं।

जरूरी बात
वाहन चेकिंग के दौरान किसी भी जगह पर अगर आपको सब इंस्पेक्टर से नीचे स्तर का कर्मी चालान काटते दिखे, तो इसकी भी शिकायत कर सकते हैं। दरअसल सब इंस्पेक्टर स्तर के नीचे आने वाले किसी भी सुरक्षाकर्मी को चालान काटने का अधिकार नहीं है। किसी भी व्यक्ति का चालान काटने का अधिकार ट्रैफिक पुलिस के अलावा केवल सब इंस्पेक्टर या फिर इससे ऊपर के अधिकारी के पास होता है।

ट्रैफिक नियमों का करें पालन
ट्रैफिक नियमों का पालन करना आपके और आपके साथ सड़क पर चल रहे बाकी अन्य लोगों के जीवन के लिए भी बेहतर है। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पूरी कड़ाई से पालन करें। जब आप ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगे तो आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं होगी। फिर भी यदि कोई पुलिसकर्मी आपसे गलत बर्ताव करे तो आपको वहां चालान भरने की जरुरत नहीं है। 

क्या करें
अपने साथ हुए इस बुरे बर्ताव और चालान के खिलाफ आप कोर्ट जा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ट्रैफिक चालान को लेकर चलने वाली कोर्ट में मामले का निपटारा एक ही दिन में हो जाता है। ऐसे में आपको न तो डरने की जरुरत और न ही पुलिसकर्मियों द्वारा किए जाने बुरे बर्ताव को सहने की जरूरत है। 

Web Title: Things You Should Know In Case You Are Stopped By The Traffic Police know your rights

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे