Tata Tigor Buzz स्पेशल एडिशन भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 5.68 लाख रुपये से शुरू

By सुवासित दत्त | Published: June 13, 2018 02:43 PM2018-06-13T14:43:40+5:302018-06-13T14:43:40+5:30

इस स्पेशल एडिशन को Tata Tigor के XT ट्रिम पर तैयार किया गया है और ये डीज़ल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Tata Tigor Buzz Special Edition Launched; Prices Start At ₹ 5.68 Lakh | Tata Tigor Buzz स्पेशल एडिशन भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 5.68 लाख रुपये से शुरू

Tata Tigor Buzz स्पेशल एडिशन भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 5.68 लाख रुपये से शुरू

टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे मशहूर सब-कॉम्पैक्ट सेडान Tigor की तर्ज पर तैयार Tata Tigor Buzz स्पेशल एडिशन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन को Tata Tigor के XT ट्रिम पर तैयार किया गया है और ये डीज़ल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। Tata Tigor Buzz सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। Tata Tigor Buzz  के पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 5.68 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपये रखी गई है। आज ये कार कंपनी की डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

जून 2018 में मिल रहा है Tata Motors की गाड़ियों पर ऑफर

Tata Tigor Buzz एडिशन में ग्लॉसी ब्लैक रूफ, और ब्लैक आउटसाइड रियर व्यू मिरर लगाया गया है। कार में स्पोर्टी व्हील कवर लगाया गया है और रेड एक्सेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें ब्लैक मेश ग्रिल और बूट लीड पर 'Buzz' का बैज लगाया गया है।

Tata Tigor के XT वेरिएंट में बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, बॉडी कलर ORVM, बी-पिलर पर ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसके अलावा इस ट्रिम में फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, रियर पावर आउटपुट, इंटीरियर लैंप, टाटा का ConnectNext इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में AM/FM, USB, AUX-IN, iPod और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें Tata Tigor Buzz में एबीएस और ईबीडी के साथ स्टैबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैंप, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, फॉलो मी हेडलैंप, पार्क असिस्ट और सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

20 साल बाद बंद हुआ Tata Indica और Indigo का प्रोडक्शन

Tata Tigor Buzz पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। कार के साथ 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर, Revotron पेट्रोल और 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर Revotorq डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी का पावर और 114Nm का टॉर्क और कार में लगा डीज़ल इंजन 68 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है।

Web Title: Tata Tigor Buzz Special Edition Launched; Prices Start At ₹ 5.68 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे