Tata Nexon XZ जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या होगा इस नए वेरिएंट में

By सुवासित दत्त | Published: March 26, 2018 10:50 AM2018-03-26T10:50:12+5:302018-03-26T10:50:12+5:30

Tata Motors जल्द ही Nexon के नए XZ+ वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Tata Nexon XZ coming soon in India, pictures, specification | Tata Nexon XZ जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या होगा इस नए वेरिएंट में

टाटा नेक्सन

Highlightsनए XZ वेरिएंट को लाइन-अप में टॉप-एंड XZ+ वेरिएंट के नीचे रखा जाएगाइस नए वेरिएंट के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा

Tata Motors जल्द ही अपनी मशहूर एसयूवी Nexon के वेरिएंट में विस्तार करने जा रही है। कंपनी नया XZ वेरिएंट लॉन्च करेगी जिसे लाइन-अप में टॉप-एंड XZ+ वेरिएंट के ठीक नीचे रखा जाएगा। हालांकि, खबर है कि कार के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

IPL 2018: Tata Nexon अगले तीन साल तक होगी IPL की ऑफिशियल पार्टनर

Tata Nexon में 1.5-लीटर डीज़ल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इस एसयूवी में मल्टी-ड्राइव मोड भी दिया गया है। इस नए वेरिएंट के फीचर्स में और कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। XZ+ वेरिएंट से तुलना की जाए तो XZ वेरिएंट में डुअल-टोन रूफ, डे-टाइम रनिंग लाइट, एलॉय व्हील, फ्रंट और रियर आर्म रेस्ट, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, रियर डिफॉगर और स्मार्ट की पुश स्टार्ट बटन जैसे फीचर्स नहीं होंगे।

1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी Tata Motors की कारें, कंपनी ने किया 60,000 रुपये तक का इज़ाफा

Tata Nexon XZ वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, हर्मन का 6.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन इंटिग्रेशन कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड, वॉयस अलर्ट और ड्राइवर साइड एडजस्टेबल सीट जैसे फीचर्स होंगे।

गौरतलब है कि Tata Nexon को पिछले साल भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था। ये कंपनी की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। हाल ही में कंपनी ने Tata Nexon XZ के AMT वेरिएंट को भी बाज़ार में उतारा है। अब तक Tata Nexon के 23,142 यूनिट बिक चुके हैं।

Web Title: Tata Nexon XZ coming soon in India, pictures, specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे