Tata Nexon को अब तक मिली 25,000 बुकिंग, जानें क्या है इस एसयूवी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: February 28, 2018 11:21 AM2018-02-28T11:21:26+5:302018-02-28T11:21:26+5:30

Tata Nexon को बुक करने वाले ज्यादातर लोग की उम्र 35 या उससे कम है। इससे साफ है कि ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी युवाओं को पसंद आ रही है।

Tata Nexon receives over 25,000 bookings, specification, price | Tata Nexon को अब तक मिली 25,000 बुकिंग, जानें क्या है इस एसयूवी खासियत

टाटा नेक्सन

HighlightsTata Nexon को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया थाTata Nexon के पेट्रोल वर्जन में 1.2-लीटर Revotron इंजन लगा हैTata Nexon के डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर Revotorq इंजन लगा है

साल 2017 में Tata Motors ने पहली बार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा था और भारतीय बाज़ार में Tata Nexon को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही इस एसयूवी को बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे खासा पंसद किया जा रहा है। अब खबर है कि Tata Nexon को अब तक करीब 25,000 बुकिंग मिल चुकी है। इसके साथ साथ इस एसयूवी का वेटिंग टाइम भी बढ़ गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन
Tata Nexonपेट्रोलडीज़ल
इंजन1.2-लीटर Revotron1.5-लीटर Revotorq
पावर108 बीएचपी108 बीएचपी
टॉर्क170Nm260Nm

सबसे ज्यादा बुकिंग Tata Nexon के टॉप XZ+ और XT ट्रिम को मिली है। इसमें भी डुअल-टोन पेंट शेड ऑप्शन वाली XZ+ ट्रिम की संख्या ज्यादा है। Tata Nexon XZ+ (डुअल टोन) डीज़ल वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.62 लाख रुपये रखी गई है। Tata Nexon का सीधा मुकाबला Ford EcoSport और Maruti Suzuki Vitara Brezza से है। Nexon के टॉप वेरिएंट की कीमत अगर मुकाबले की दोनों कारों से किया जाए तो Vitara Brezza के मुकाबले Nexon XZ+ की कीमत 11,000 रुपये कम और Ford EcoSport के टॉप वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत करीब 1.27 लाख रुपये कम है।

बताया जा रहा है कि Tata Nexon को बुक करने वाले ज्यादातर लोग की उम्र 35 या उससे कम है। इससे साफ है कि ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी युवाओं को पसंद आ रही है। गौरतलब है कि Tata Nexon में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotron इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर और 170Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotorq इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर और 260Nm का टॉर्क देता है।

Tata Nexon में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, 6.5 इंच ConnectNext इंफोटेनमेंट सिस्टम, की-लेस एंट्री, स्पीकर साउंड सिस्टम, वॉयस अलर्ट, इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Web Title: Tata Nexon receives over 25,000 bookings, specification, price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे