भारत में पहली बार नई जिपट्रॉन पावरट्रेन तकनीक के साथ लॉन्च होगी टाटा नैक्सॉन EV, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 300km

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 5, 2020 12:32 PM2020-01-05T12:32:45+5:302020-01-05T12:32:45+5:30

टाटा नैक्सॉन EV को तीन वेरिएंट्स XM, XZ+, XZ+ LUX में उपलब्ध कराया जाएगा। इस आर्टिकल में आज जानेंगे टाटा नैक्सॉन EV के फीचर्स और खासियत के बारे में।

Tata Nexon EV will be launched for the first time in India with the new Ziptron Powertrain technology | भारत में पहली बार नई जिपट्रॉन पावरट्रेन तकनीक के साथ लॉन्च होगी टाटा नैक्सॉन EV, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 300km

भारत में पहली बार नई जिपट्रॉन पावरट्रेन तकनीक के साथ लॉन्च होगी टाटा नैक्सॉन EV, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 300km (Photo Credit: Google)

Highlights नैक्सॉन EV का केबिन पूरी तरह ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल होगा।टाटा नैक्सॉन EV में सेफ्टी के तौर पर डुअल एयरबैग्स दिए जाएंगे।

टाटा मोटर्स भारत की पहली नई जिपट्रॉन पावरट्रेन तकनीक के साथ इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रहा है। इस कार का नाम टाटा नैक्सॉन EV है जो कि कुछ ही हफ्ते बाद भारत में लॉन्च होने की संभावना है। नैक्सॉन EV टाटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV है, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख से 17 लाख रुपए के बीच है।

टाटा मोटर्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नैक्सॉन EV को तीन वेरिएंट्स XM, XZ+, XZ+ LUX में उपलब्ध कराया जाएगा। इस आर्टिकल में आज जानेंगे टाटा नैक्सॉन EV के फीचर्स और खासियत के बारे में।

- टाटा नैक्सॉन EV की तुलना SUV के पेट्रोल और डीजल XM वाले वेरिएंट से करें तो EV बहुत बेहतरीन तरीके बनाई गई है।
- नैक्सॉन EV का केबिन पूरी तरह ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री के साथ बटन स्टार्ट, सभी चार पावर विंडो, कनेक्टेड कार ऐप्स,  इलैक्ट्रिक टेलगेट और 16-इंच के स्टील व्हील्स के साथ EV हाईलाइट कवर दिए गए हैं।
- टाटा नैक्सॉन EV में फ्रंट फॉगलैंप्स, रूफ एंटीना, प्रोजैक्ट हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और रियर वाइपर वॉशर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- सेफ्टी की बात करें तो टाटा नैक्सॉन EV में डुअल एयरबैग्स, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ सीटबेल्ट रिमाइंडर, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग लॉक, एबीएस के साथ ईबीडी  और आईसोफिक्स सीट माउंट दिया गया है।
- टाटा नैक्सॉन EV में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ड्राइव और स्पोर्ट मोड में उपलब्ध कराई जाएगी।
- XM ट्रिम में उपलब्ध कराए गए फीचर्स के अलावा XZ+ के साथ विकल्प के तौर पर कंट्रास्ट डुअल-टोन रूफ कलर, नए 16-इंच अलॉय व्हील्स और फागलैंप्स के साथ कॉर्नरिंग एबिलिटी दी गई है।
- SUV में लैदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्क असिस्ट दिया गया है।
- केबिन में भी अलग से कुछ फीचर्स दिए गए हैं जिनमें हार्मन का 7-इंच डैशटॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर्स, 4 ट्वीटर्स, स्मार्टफोन आधारित नेविगेशन, वीडियो प्लेबैक, वॉइस कमांड के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले भी दिया गया है।
- टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन EV को 30.2 किवा बैटरी से लैस किया है जो सिंगल चार्ज में 300 किमी तक चलाई जा सकती है।

Web Title: Tata Nexon EV will be launched for the first time in India with the new Ziptron Powertrain technology

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे