Tata Motors अपनी पॉप्युलर हैचबैक कार Tiago Wizz कल करेगा लॉन्च, जानें फीचर्स व माइलेज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2019 13:23 IST2019-10-03T13:23:49+5:302019-10-03T13:23:49+5:30
Tata Motors: बता दें कि Tiago Wizz टाइटेनियम ग्रे कलर ग्रे कलर में आएगा और इसका ऊपरी हिस्सा यानी रूफ ब्लैक कलर में होगा।

Tata Motors अपनी पॉप्युलर हैचबैक कार Tiago Wizz कल करेगा लॉन्च, जानें फीचर्स व माइलेज
टाटा मोटर्स अक्टूबर महीने के की चार तारीख को अपनी हैचबैक कार Tata Tiago Wizz लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने यह जानकारी एक टीजर वीडियो जारी करके दिया है। बता दें कि टाटान ने साल 2017 में अपनी नई एडिशन टियागो विज लॉन्च किया था। कंपनी ने अभी कीमत का खुलासा नहीं किया है।
बता दें कि Tiago Wizz टाइटेनियम ग्रे कलर ग्रे कलर में आएगा और इसका ऊपरी हिस्सा यानी रूफ ब्लैक कलर में होगा। बताया जा रहा है कि कार में वील्ज पर सिल्वर फिनिश है जो इसे और भी शानदार बनाता है। इसके अलावा अन्य वेरियंट्स से अलग बनाने के लिए इस स्पेशल एडिशन टियागो पर 'Wizz' बैजिंग दी गई है।
कार Tata Tiago Wizz की इंजन की बात करें तो 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 84 hp का पावर और 114 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसका माइलेज 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स टियागो, टिगोर और नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल भी लाने वाला है। फेसलिफ्ट मॉडल्स को ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।