Tata Harrier को लेकर सामने आई बड़ी खबर, 15 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग
By सुवासित दत्त | Updated: October 12, 2018 17:18 IST2018-10-12T17:18:11+5:302018-10-12T17:18:11+5:30
Tata Harrier को नए IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है।

Tata Harrier को लेकर सामने आई बड़ी खबर, 15 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग
टाटा मोटर्स की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Harrier का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। carandbike.com की खबर के मुताबिक कंपनी 15 अक्टूबर से Tata Harrier की बुकिंग शुरू करने जा रही है। बताया ये भी गया है कि Tata Harrier को जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा। 15 अक्टूबर से Tata Harrier को 30,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। कंपनी ने ये भी साफ किया कि लॉन्च के एक महीने के भीतर ही इस एसयूवी की डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी।
carandbike.com के मुताबिक टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिटेंड, पैसेंजर व्हीकल डिविजन एस.एन बर्मन ने इस बात पर मुहर लगाई है। Tata Harrier एक बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। कंपनी ने इस एसयूवी के लिए सेल्स एग्जिक्युटिव को अलग तरह से ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया है।
Tata Harrier में नया 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जिसे दो तरह से ट्यून किया जाएगा। 5-सीटर Tata Harrier का इंजन 140 बीएचपी और 7-सीटर Tata Harrier का इंजन 170 बीएचपी का पावर देगा। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।
Tata Harrier में मल्टी-ड्राइव मोड्स, टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स होंगे। Tata Harrier को नए IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है।

