टाटा की इन कारों पर मिल रही है भारी छूट, मिलते है एक से बढ़कर एक फीचर्स

By रजनीश | Updated: May 13, 2020 16:18 IST2020-05-12T19:37:58+5:302020-05-13T16:18:29+5:30

कार पर मिलने वाली छूट इसके पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल पर मिल रही है। कंपनी की तरफ से दी जाने वाली इस छूट का लाभ टाटा के ऑनलाइन पोर्टल क्लिक टू ड्राइव (Click to Drive) या खुले हुए कुछ चुनिंदा डीलरशिप से उठा सकते हैं। 

Tata Altroz gets a discount for the first time | टाटा की इन कारों पर मिल रही है भारी छूट, मिलते है एक से बढ़कर एक फीचर्स

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsअल्ट्रॉज कार के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन बीएस6 एमिशन पर आधारित हैं। कंपनी के दावे मुताबिक अल्ट्रॉज के पेट्रोल इंजन का माइलेज 19.05 किलोमीटर प्रति लीटर है और डीजल इंजन का 25.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

टाटा मोटर्स ने अपनी कार की रेंज पर बेहतरीन ऑफर प्रदान कर रही है। टाटा अपने जिन कारों पर छूट दे रही है उनकी शुरुआती शोरूम कीमत 4.6 लाख रुपये से शुरू है। 

टाटा अपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उनमें टियागो, टिगोर, नेक्सॉन और हैरियर हैं। इन कारों पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

हालांकि टाटा की तरफ से जारी पोस्टर में टाटा अल्ट्रॉज पर भी छूट दिखाया गया है लेकिन उसी पोस्टर में नीचे यह भी लिखा गया है कि टाटा अल्ट्रॉज को छोड़कर बाकी सभी मॉडल पर छूट मिल रही  है।

कंपनी की तरफ से दी जाने वाली इस छूट का लाभ टाटा के ऑनलाइन पोर्टल क्लिक टू ड्राइव (Click to Drive) या खुले हुए कुछ चुनिंदा डीलरशिप से उठा सकते हैं। 

अल्ट्रॉज कार पर कंपनी भले ही ऑफर नहीं दे रही है लेकिन यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इस कार के दोनों इंजन बीएस6 एमिशन पर आधारित हैं।

इसका पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर है, जो 86hp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बात करें डीजल इंजन की तो इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो-डीजल इंजन है, जो 90hp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं।

माइलेज
कंपनी के दावे मुताबिक अल्ट्रॉज के पेट्रोल इंजन का माइलेज 19.05 किलोमीटर प्रति लीटर है और डीजल इंजन का 25.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

सेफ्टी फीचर्स
टाटा अल्ट्रॉज के सभी मॉडल में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं।

टाटा अल्ट्रॉज की टक्कर भारतीय बाजार में मारुति बलेनो, ह्युंडई आई20, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों से है।

Web Title: Tata Altroz gets a discount for the first time

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे