Suzuki Intruder FI भारत में लॉन्च, कीमत 1.06 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: March 17, 2018 10:41 AM2018-03-17T10:41:15+5:302018-03-17T10:41:15+5:30

Suzuki Intruder FI मॉडल की कीमत बाइक के कार्ब्यूरेटेड वर्जन की कीमत से करीब 7,000 रुपये ज्यादा है।

Suzuki Intruder FI Launched In India, Priced At ₹ 1.06 Lakh | Suzuki Intruder FI भारत में लॉन्च, कीमत 1.06 लाख रुपये

सुजुकी इंट्रूडर

Highlightsबाइक में 154.9 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा हैये इंजन 14 बीएचपी का पावर और 14Nm का अधिकतम टॉर्क देता हैअभी तक इस बाइक के करीब 15,000 यूनिट बिक चुके हैं

Suzuki Motorcycle ने भारत में Suzuki Intruder के FI (फ्यूल-इंजेक्शन) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। Suzuki Intruder FI की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.06 लाख रुपये रखी गई है। ये अपने कार्ब्यूरेटेड वर्जन की कीमत से करीब 7,000 रुपये महंगी है। Suzuki Intruder के कार्ब्यूरेटेड वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 99,995 रुपये है।

पढ़ें: Suzuki Motorcycles ने लॉन्च की Gixxer और Gixxer SF, जानें फीचर्स और कीमत

फ्यूल इंजेक्शन के अलावा बाइक में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये बाइक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Suzuki Intruder FI के लॉन्च के मौके पर कंपनी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) सजीव राजशेखरन ने कहा, 'Suzuki Intruder को लॉन्च के बाद से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अभी तक इस बाइक के करीब 15,000 यूनिट बिक चुके हैं। अब हमने इस बाइक को फ्यूल इंजेक्शन से लैस किया है। ये अपने सेगमेंट की यूनिक बाइक है।'

पढ़ें: 2018 Suzuki Burgman Street: जानें क्या है इस प्रीमियम स्कूटर की खासियत

Suzuki Intruder को नवंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी पोजिशन लाइट, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललैंप, शार्प ट्विन एग्जहॉस्ट, ब्लैक एलॉय व्हील, सिंगल चैनल एबीएस इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें: 2018 Suzuki Hayabusa भारत में लॉन्च, जानें इस शानदार बाइक की कीमत और खासियत

Suzuki Intruder FI में उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी Suzuki Gixxer में भी करती है। बाइक में 154.9 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 14 बीएचपी का पावर और 14Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Web Title: Suzuki Intruder FI Launched In India, Priced At ₹ 1.06 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे