2018 Suzuki Burgman Street: जानें क्या है इस प्रीमियम स्कूटर की खासियत

By सुवासित दत्त | Published: February 20, 2018 06:11 PM2018-02-20T18:11:20+5:302018-02-20T18:12:57+5:30

Suzuki Burgman Street  को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

2018 Suzuki Burgman Street: things you need to know | 2018 Suzuki Burgman Street: जानें क्या है इस प्रीमियम स्कूटर की खासियत

2018 Suzuki Burgman Street: जानें क्या है इस प्रीमियम स्कूटर की खासियत

Suzuki Burgman Street एक ऐसा प्रीमियम स्कूटर है जिसे पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया है। Suzuki Burgman Street को 2018 ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया गया था। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 'Burgman' काफी मशहूर है लेकिन, भारत में इस ब्रांड नेम की एंट्री पहली बार हुई है।

Suzuki Burgman Street को काफी स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। इस स्कूटर का फ्रंट एंड काफी यूनिक और हटकर है। स्कूटर में लगी सीट भी काफी आरामदायक और चौड़ी है। इस स्कूटर के डिजाइन में Suzuki Gixxer की झलक भी दिखती है।

Suzuki Burgman Street में 124.3 सीसी इंजन लगा है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी Suzuki Access 125 में भी करती है। ये इंजन 8.6hp का पावर और 10.2Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

Suzuki Burgman Street  में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-फंक्शन की स्लॉट, अंडर सीट स्टोरेज, एक 12 वोल्ट चार्जिंग सॉकेट, ट्यूबलेस टायर्स और एलईडी टेललैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Suzuki Burgman Street  में टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक लगाया गया है। Suzuki Burgman Street  को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत Suzuki Access SE से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Web Title: 2018 Suzuki Burgman Street: things you need to know

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे