लॉन्च हुआ एक और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Spock, कहीं भी कर सकते हैं बैट्री स्वैप

By रजनीश | Published: July 1, 2019 03:41 PM2019-07-01T15:41:59+5:302019-07-01T15:41:59+5:30

अधिकतर इलेक्ट्रिक बाइक की तरह इस स्कूटर में भी बैटरी स्वैप करने का ऑप्शन दिया गया है। इस ऑप्शन के जरिए आप इसकी बैटरी को आसानी से चेंज भी कर सकते हैं।

Spock electric scooter India launch price Rs 65k Ather rival | लॉन्च हुआ एक और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Spock, कहीं भी कर सकते हैं बैट्री स्वैप

इसकी अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।

दो पहिया से लेकर चार पहिया तक सभी तरह की वाहन निर्माता कंपनियां धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर जोर दे रही हैं। आने वाले समय में सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा। इसी क्रम में ली-ऑयन (Li-ions) इलेक्ट्रिक सलूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने भी अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इसमें कदम रख दिया है।

कंपनी की स्कूटर का नाम स्पॉक है। इसकी कीमत 65,000 रुपये से 99,000 रुपये है। यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। इसमें लेटेस्ट 2.9Kwh लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है।

इसमें दी गई मोटर की पॉवर 2. 1kw है जो 230 एनएम टॉर्क देता है। इसकी अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक बार चार्ज करने पर यह 50 से 130 किमी तक की दूरी तय करता है।

अधिकतर इलेक्ट्रिक बाइक की तरह इस स्कूटर में भी बैटरी स्वैप करने का ऑप्शन दिया गया है। इस ऑप्शन के जरिए आप इसकी बैटरी को आसानी से चेंज भी कर सकते हैं। 3 घंटे में यह स्कूटर पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है और इसी महीने से डिलिवरी शुरू हो जाएगी। 

Web Title: Spock electric scooter India launch price Rs 65k Ather rival

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे