ओला इलेक्ट्रिक में सॉफ्टबैंक ने किया 1,725 करोड़ रुपये का निवेश

By भाषा | Published: July 2, 2019 03:57 PM2019-07-02T15:57:40+5:302019-07-02T15:57:52+5:30

SoftBank pumps in 250 dollor million in Ola Electric | ओला इलेक्ट्रिक में सॉफ्टबैंक ने किया 1,725 करोड़ रुपये का निवेश

ओला इलेक्ट्रिक में सॉफ्टबैंक ने किया 1,725 करोड़ रुपये का निवेश

सॉफ्टबैंक ने ओला की ई - वाहन शाखा ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में 1,725 करोड़ रुपये (करीब 25 करोड़ डॉलर) का निवेश किया है। नियामकीय दस्तावेज से इसकी जानकारी मिली है। इस ताजा निवेश से ओला इलेक्ट्रिक (ओईएम) भारत में प्रमुख स्टार्टअप कंपनियों की सूची में शामिल हो गई।

इसमें फ्लिपकार्ट , जोमैटो , पेटीएम और ओला जैसी कंपनियां शामिल हैं। कंपनी रजिस्ट्रार के पास जमा नियामकीय दस्तावेज के मुताबिक , ओला इलेक्ट्रिक ने टोपाज (सायमन) लिमिटेड को पूरी तरह से और अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय बी श्रृंखला के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 4,326 शेयर जारी किए हैं। " कुल 1,725.04 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

जानकारी में कहा गया है कि निदेशक मंडल की ओर से 25 जून को विशेष समाधान पारित करने के बाद मंगलवार को यह आवंटन किया गया। मई में , टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने ओईएम की ए श्रृंखला की फंडिंग में निवेश किया था।

Web Title: SoftBank pumps in 250 dollor million in Ola Electric

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :olaओला