Royal Enfield Thunderbird 350X और 500X का ब्रोशर लीक, जानें खासियत
By सुवासित दत्त | Updated: February 27, 2018 10:24 IST2018-02-27T08:46:59+5:302018-02-27T10:24:39+5:30
Royal Enfield Thunderbird Brochure Leaked: के दो बाइक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगी जिसमें गेटअवे ऑरेंज, ड्रिफ्टर ब्लू, व्हिमसिकल व्हाइट और रोविंग रेड शामिल है।

Royal Enfield Thunderbird 350X
Royal Enfield 28 फरवरी को भारतीय बाज़ार में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Thunderbird 350X और Thunderbird 500X को लॉन्च करने जा रही है। इन दोनों बाइक्स का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। लेकिन, लॉन्च से ठीक दो दिन पहले इन दोनों बाइक्स की ब्रोशर इंटरनेट पर लीक हो गई। इस ब्रोशर में बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सामने आई है।
पढ़ें: Royal Enfield Himalayan Sleet Edition भारत में लॉन्च, कीमत 2.12 लाख रुपये
ब्रोशर की फोटो से ये कंफर्म हो गया है कि इन दोनों Thunderbird में स्टैंडर्ड Thunderbird वाला इंजन ही इस्तेमाल किया जाएगा। Royal Enfield Thunderbird 350X में 346 सीसी इंजन और Royal Enfield Thunderbird 500X में 499 सीसी इंजन लगा होगा। Royal Enfield Thunderbird 350X में लगा 346 सीसी इंजन 19.8hp का पावर और 28Nm का टॉर्क देगा। वहीं, 500X में लगा 499 सीसी इंजन 27.2 बीएचपी का पावर और 41.3Nm का टॉर्क देगा। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।
Royal Enfield Thunderbird के इन दो बाइक में 9-स्पोक ब्लैक एलॉय व्हील, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी टेललैंप, सिंगल पीस सीट यूनिट, मैट ब्लैक एग्जहॉस्ट, डिजि एनालॉग ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Royal Enfield Thunderbird के दो बाइक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें गेटअवे ऑरेंज, ड्रिफ्टर ब्लू, व्हिमसिकल व्हाइट और रोविंग रेड शामिल है। इन दोनों बाइक की कीमतों के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
फोटो क्रेडिट: www. rushlane.com
