अक्टूबर में Royal Enfield की बढ़ी बिक्री, 70 हजार से अधिक बाइक बिकी

By धीरज पाल | Published: November 2, 2018 06:40 PM2018-11-02T18:40:39+5:302018-11-02T18:40:39+5:30

कंपनी नई रॉयल एनफील्ड बाइक्स को 4 अलग-अलग आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा जिसे J,P,Q और K नाम दिया गया है।

Royal Enfield Sells 70,000 Bikes In October | अक्टूबर में Royal Enfield की बढ़ी बिक्री, 70 हजार से अधिक बाइक बिकी

अक्टूबर में Royal Enfield की बढ़ी बिक्री, 70 हजार से अधिक बाइक बिकी

भारत में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली बाइक Royal Enfield की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है। इस महीने में कुल 70000 से अधिक बाइक में बढ़ोत्तरी हुई है। यह जानाकारी कंपनी दी है। कंपनी के मुताबिक इस साल अक्टूबर में कुल 70,452 रॉयल एनफील्ड की बिक्री हुई है। 

पिछले साल की अपेक्षा इस साल भी बिक्री फ्लैट रहा है। हालांकि त्योहारों के मौसम में बिक्री में इजाफा के बजाय गिरावट देखा गया है। वहीं, इसके पीछे की वजह सितंबर और अक्टूबर में फैक्ट्रियों में हड़ताल की वजह से उत्पादन में कमी बताई जा रही है। बता दें कि पिछले दोनों महीनों में 25,000 मोटरसाइकिलों के उत्पादन में कमी आई थी। वहीं, पिछले साल की अपेक्षा इस साल अक्टूबर महीने की बिक्री में  1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थी। रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल अक्टूबर में 69,492 बाइक्स बेची थीं। 

खबरों के मुताबिक भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड ने अक्टूबर महीने में कुल 70,044 मोटरसाइकल बेची हैं। वहीं, साल 2017 के अक्टूबर महीने में रॉयल एनफील्ड ने 68,014 बाइक्स बेची हैं। यानी पिछले साल की अपेक्षा इस साल अक्टूबर में 3 परसेंट का इजाफा हुआ है। अगर इंटरनेशन मार्केट की बात करें तो बिक्री में करीब 72 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। एनडीटीवी ते मुताबिक पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने इंटरनैशनल मार्केट में अपनी 1478 बाइक्स बेची थीं, जबकि इस साल अक्टूबर में मात्र 407 बाइक्स बिकी हैं। 

मालूम हो कि कंपनी नई रॉयल एनफील्ड बाइक्स को 4 अलग-अलग आर्किटेक्चर पर तैयार करेगा। जिसे J,P,Q और K नाम दिया गया है। ये बाइक्स 350 सीसी से लेकर 650 सीसी से ज्यादा तक की होंगी।

'J' आर्किटेक्चर को न्यू-जेनेरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक, हिमालयन, थंडरबर्ड और बुलेट रेंज की बाइक्स के लिए किया जाएगा। वहीं, 'P' प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ट्विन सिलिंडर रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल 650 सीसी और इंटरसेप्टर 650 सीसी के लिए किया जाएगा।

650 सीसी से ज्यादा कपैसिटी वाली रॉयल एनफील्ड बाइक्स को 'Q' और 'K' प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इन बाइक्स को 2020-2021 तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।  'Q' प्लेटफॉर्म पर बनी रॉयल एनफील्ड बाइक का मुकाबला 900 सीसी Triumph Thruxton से होगा।

न्यू जेनेरेशन Royal Enfield Classic, Royal Enfield Himalayan और Royal Enfield Bullet की स्टाइलिंग और फीचर्स को अपग्रेड किया जाएगा। न्यू-जेनेरेशन मॉडल्स में एलईडी लाइटिंग, नया बॉडी ग्राफिक्स, बड़े डिस्क ब्रेक, और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया जाएगा।

Web Title: Royal Enfield Sells 70,000 Bikes In October

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे