Royal Enfield Himalayan ABS की डिलिवरी शुरू, कीमत 1.78 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: September 7, 2018 10:42 AM2018-09-07T10:42:47+5:302018-09-07T11:06:05+5:30

कंपनी जल्द ही Royal Enfield Interceptor और Continental GT 650 को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने वाली है।

Royal Enfield Himalayan ABS Priced at Rs 1.78 Lakh | Royal Enfield Himalayan ABS की डिलिवरी शुरू, कीमत 1.78 लाख रुपये

Royal Enfield Himalayan ABS की डिलिवरी शुरू, कीमत 1.78 लाख रुपये

रॉयल एनफील्ड ने Himalayan के ABS वर्जन की डिलिवरी देशभर में शुरू कर दी है। Royal Enfield Himalayan ABS की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 1.78 लाख रुपये रखी गई है। ये अपने स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 11,000 रुपये महंगी है। 29 अगस्त, 2018 से कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी थी।

Royal Enfield Himalayan ABS में डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम यूनिट लगाया गया है। ABS के अलावा इस बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। Royal Enfield Himalayan ABS में 411 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 24.5 बीएचपी का पावर और 32Nm टॉर्क देता है।

कंपनी ये पहले ही ऐलान कर चुकी है कि इस साल के अंत तक रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक रेंज को एबीएस से लैस कर दिया जाएगा। कंपनी जल्द ही Royal Enfield Interceptor और Continental GT 650 को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने वाली है।

English summary :
Royal Enfield Himalayan ABS Delivery Started in India: Royal Enfield has started delivery of Himalayan's ABS version throughout the country. Royal Enfield Himalayan ABS ex-showroom price of Rs 1.78 lakh in Mumbai. It is about 11,000 rupees more expensive than its standard model. On August 29, 2018, the company started booking this bike.


Web Title: Royal Enfield Himalayan ABS Priced at Rs 1.78 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे