GST लागू होने के बाद वाहनों की बिक्री में आया था जबरदस्त उछाल, लेकिन अब जुलाई में ये हुआ हाल

By भाषा | Updated: August 10, 2018 17:55 IST2018-08-10T17:51:53+5:302018-08-10T17:55:40+5:30

यात्री वाहनों की बिक्री में अक्टूबर माह में गिरावट दर्ज की गई थी। सेन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि में देश में एक करोड़ से अधिक वाहनों का उत्पादन हुआ। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए लगभग 93 लाख वाहनों के उत्पादन के मुकाबले यह 17% अधिक है।

Passenger vehicle sales decline in July, first time in 9 months | GST लागू होने के बाद वाहनों की बिक्री में आया था जबरदस्त उछाल, लेकिन अब जुलाई में ये हुआ हाल

GST लागू होने के बाद वाहनों की बिक्री में आया था जबरदस्त उछाल, लेकिन अब जुलाई में ये हुआ हाल

नई दिल्ली, 10 अगस्तः पिछले नौ महीनों में पहली बार जुलाई में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री घटी है। इसकी प्रमुख वजह पिछले साल जुलाई में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू किए जाने से वाहनों की बिक्री में आया जबर्दस्त उछाल था। वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल जुलाई में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 2.71% गिरकर 2,90,960 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह में 2,99,066 वाहन थी।

समीक्षावधि में कारों की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,92,845 कार से घटकर 1,91,979 कार रह गई। सियाम के उप महानिदेशक सुगातो सेन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘पिछले साल जुलाई में जीएसटी लागू हुआ था जिसके चलते यात्री वाहनों की बिक्री में जबर्दस्त उछाल देखा गया था। इसलिए इस साल आयी इस मामूली गिरावट के बावजूद हम मौजूदा स्थिति से खुश हैं, क्योंकि यह बताता है कि उद्योग सही दिखा में आगे बढ़ रहा है।’’

इससे पहले यात्री वाहनों की बिक्री में अक्टूबर माह में गिरावट दर्ज की गई थी। सेन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि में देश में एक करोड़ से अधिक वाहनों का उत्पादन हुआ। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए लगभग 93 लाख वाहनों के उत्पादन के मुकाबले यह 17% अधिक है।

उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र में कुछ साल मंदी रहने के बाद अब सभी श्रेणियों में वृद्धि देखी जा रही है। हमें इसके अगले दो साल तक बरकरार रहने की उम्मीद है। पिछले साल अगस्त और सितंबर में भी अधिक बिक्री होने की वजह से इस साल हमें इन दो महीनों में भी बिक्री में गिरावट की संभावना दिख रही है।

देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की जुलाई में यात्री वाहन बिक्री मामूली तौर पर घटकर 1,52,427 वाहन रही। मारुति की प्रतिद्वंदी हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री इसी अवधि में 1.1% बढ़कर 43,481 वाहन रही। होंडा कार्स इस दौरान बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर रही। कंपनी की बिक्री 16.89% बढ़कर 19,970 वाहन रही। महिंद्रा की बिक्री में इस अवधि में 5.83% की गिरावट रही जबकि टाटा मोटर्स की बिक्री 15.58% बढ़ी है।

सियाम के अनुसार दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री इस अवधि में 8.17% बढ़कर 18,17,077 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 16,79,876 इकाई थी। मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल के 10,49,478 इकाइयों की तुलना में 9.67% बढ़कर 11,50,995 इकाइयों पर पहुंच गयी।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटो कॉर्प की घरेलू बिक्री जुलाई में 12.18% बढ़कर 6,10,197 इकाई रही जो पिछले साल 5,43,938 वाहन थी। उसकी प्रतिद्वंद्धी होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री हालांकि 3.02% घटकर 1,62,987 वाहन रही।

इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 29.65 प्रतिशत बढ़कर 76,497 इकाई पर पहुंच गयी। विभिन्न श्रेणियों के सभी वाहनों की बिक्री इस दौरान 7.97 प्रतिशत बढ़ी और पिछले साल जुलाई के 20,79,204 इकाइयों की तुलना में 22,44,875 इकाइयों पर पहुंच गयी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Passenger vehicle sales decline in July, first time in 9 months

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :GSTजीएसटी