पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए अब ये काम करना होगा जरूरी, कहना न मानने वालों को किया गया वापस

By रजनीश | Published: April 20, 2020 02:08 PM2020-04-20T14:08:49+5:302020-04-20T14:09:18+5:30

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। फिलहाल यह लॉकडाउन 3 मई तक के लिए घोषित किया गया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सामान से जुड़ी दुकानें ही खुल रही हैं। पेट्रोल-डीजल को भी इसी कैटेगरी में रखते हुए इन्हें खोला जा रहा है।

No face mask, no fuel at petrol pumps across India All India Petroleum Dealers | पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए अब ये काम करना होगा जरूरी, कहना न मानने वालों को किया गया वापस

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अजय बंसल ने कहा, "पेट्रोल पंप साल में 365 दिन और 24 घंटे खुले रहते हैं। जैसा कि सरकार ने पेट्रोल पंपों को आवश्यक सेवाओं के रूप में घोषित किया है, हमारे कर्मचारी ग्राहक के साथ लगातार संपर्क में रहते हैं।अजय बंसल ने कहा इस स्थिति को देखते हुए, हमने फैसला किया है कि कोई भी व्यक्ति जो मास्क पहने हुए नहीं है, उसे ईंधन खरीदने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

पेट्रोल पंप पर काम करने वाले अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने तय किया है कि बिना फेस मास्क वालों को पेट्रोल औऱ डीजल नहीं दिया जाएगा।

ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अजय बंसल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अपने स्टाफ की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने तय कि या कि जो फेस मास्क नहीं पहनेगा उन्हें ईंधन नहीं दिया जाएगा।

अजय बंसल ने कहा, "पेट्रोल पंप साल में 365 दिन और 24 घंटे खुले रहते हैं। जैसा कि सरकार ने पेट्रोल पंपों को आवश्यक सेवाओं के रूप में घोषित किया है, हमारे कर्मचारी ग्राहक के साथ लगातार संपर्क में रहते हैं और इस स्थिति को देखते हुए, हमने फैसला किया है कि कोई भी व्यक्ति जो मास्क पहने हुए नहीं है, उसे ईंधन खरीदने की इजाजत नहीं दी जाएगी।" 

उन्होंने कहा, "यह ग्राहकों और हमारे कर्मचारियों के लिए एक अच्छा कदम होगा क्योंकि यह ग्राहकों को हर समय मास्क पहनने के लिए मजबूर करेगा।" 

पेट्रोल-डीजल व्यापार में घाटा
देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पेट्रोल और कच्चे तेल की बिक्री में गिरावट ने इस व्यापार को काफी प्रभावित किया। ईंधन की बिक्री में 90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। बंसल ने कहा, हम लॉकडाउन से पहले जितनी बिक्री कर रहे थे, अब हम उसका सिर्फ 10 फीसदी के करीब बेच रहे हैं। हमें बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। 

एचटी ऑटो की खबर के मुताबिक दिल्ली के मयूर विहार में एक पेट्रोल पंप पर एक ग्राहक को पेट्रोल खरीदने के लिए मास्क पहनने के लिए कहा गया। आकाश, जिसे मास्क नहीं पहने के कारण ईंधन देने से मना कर दिया गया था उसने कहा, "मुझे लगता है कि यह सही कदम है और मैं इस फैसले का पूरी तरह से समर्थन करता हूं।" 

मयूर विहार फेज -1 में एक पेट्रोल पंप के मैनेजर श्रीपाल सिंह से बात करते हुए उन्होंने कहा, कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए, हमने ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी इस अभियान का आयोजन किया है। हम इस नियम का तब तक पालन करेंगे जब तक कि यह महामारी खत्म नहीं हो जाती। 

Web Title: No face mask, no fuel at petrol pumps across India All India Petroleum Dealers

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे