Nissan Leaf EV इस साल के अंत तक होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 29, 2018 14:37 IST2018-06-18T14:10:28+5:302018-06-29T14:37:54+5:30
नए Nissan Leaf अनुमानित कीमत के अनुसार 40 लाख से 50 लाख तक की हो सकती है।

Nissan Leaf EV इस साल के अंत तक होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास
Nissan भारत में Leaf EV लाने के लिए पिछले कुछ समय से काफी उत्सुक दिखाई दे रही थी और अब Leaf EV लॉन्च होने जा रही है। खबरों के मुताबिक इस कार की सेल साल 2018 के सितंबर या अक्टूबर माह में शुरू हो सकती है। हालांकि Nissan इस कार को ज्यादा संख्यां में भारतीय बाजार में नहीं उतारने जा रही है, क्योंकि 2nd जेनरेशन Nissan Leaf जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। नए Nissan Leaf अनुमानित कीमत के अनुसार 40 लाख से 50 लाख तक की हो सकती है।
नई Suzuki Burgman 125 की बुकिंग भारत में शुरू, Honda Activa 125 से होगा मुकाबला
ये देखना दिलचस्प होगा कि Nissan इस कार को कीमत के अलावा भारतीय चार्जिंग इनफ्रस्ट्रक्चर में कैसे एडजस्ट कर पाती है। भारत सरकार के Bharat EV Charger प्लान के तहत जबतक देश भर में चार्जिंग प्वांट्स का विस्तार किया जाएगा तब तक Nissan Leafभारत के चंद शहरों ही में सिमट कर रह जाएगी।
Tata Nano की तर्ज पर तैयार Jayem Neo इलेक्ट्रिक कार की स्पाई तस्वीर लीक, जानें खासियत
2nd जेनरेशन Nissan Leaf पहले से ज्यादा बड़ी बैटरी और ज्यादा पावर से लैंस होगी। नएLeaf में 40kWh की बैटरी लगी होगी जो पुरानेLeaf से 10kWh ज्यादा होगी। पावर की बात करें तो नई Leaf 140hp का पावर जेनरेट करेगी जो पुराने Leaf से 40.4hp ज्यादा है। कंपनी के मुताबिक नई Leaf का रेंज जापनीज ड्राइविंग साइकिल के मुताबिक 400km और युरोपियन ड्राइविंग साइकिल के मुताबिक 380km रखा गया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।