Nissan Kicks 18 अक्टूबर को करेगी भारत में डेब्यू, जानें खूबियां
By सुवासित दत्त | Updated: October 11, 2018 16:25 IST2018-09-26T15:33:39+5:302018-10-11T16:25:59+5:30
Nissan Kicks की कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Nissan Kicks 18 अक्टूबर को करेगी भारत में डेब्यू, जानें खूबियां
जापान की मशहूर कार कंपनी निसान भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार को लेकर काफी गंभीर है। अगले 2 साल के भीतर कंपनी भारतीय बाज़ार में कई नए प्रोडक्टस उतारने वाली है। इसी फेहरिस्त में सबसे पहला नाम है Nissan Kicks कॉम्पैक्ट एसयूवी का। Nissan Kicks को 18 अक्टूबर को भारतीय बाज़ार में पेश किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इसका एक टीज़र वीडियो भी जारी किया था।
भारत में लॉन्च होने वाली Nissan Kicks अपने अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह ही नज़र आती है। Nissan Kicks के भारतीय मॉडल को MO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसकी लंबाई 4.4 मीटर होगी। Nissan Kicks के भारतीय मॉडल में लेगरूम और हेडरूम स्पेस को बढ़ाया गया है।
Nissan Kicks एक 5-सीटर एसयूवी जिसे कई मॉडर्न फीचर्स से लैस किया गया है। Nissan Kicks में 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया जाएगा जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा। Nissan Kicks में 1.5-लीटर K9K डीज़ल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा। ये वहीं इंजन हैं जिसका इस्तेमाल Nissan Terrano और Renault Duster में भी किया जाता है। कार का डीज़ल इंजन 108 बीएचपी का पावर और 248Nm का टॉर्क देगा वहीं, इसका पेट्रोल इंजन 104 बीएचपी का पावर देगा। इन दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।
Nissan Kicks का मुकाबला Hyundai Creta और Renault Captur से होगा। Nissan Kicks की कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।