महिंद्रा स्कॉर्पियो टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, देखने में आए ये बड़े बदलाव

By रजनीश | Published: June 2, 2019 03:18 PM2019-06-02T15:18:42+5:302019-06-02T15:18:42+5:30

नई स्कॉर्पियो में फीचर और कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा इसमें मैकेनिकल अपडेट भी देखने को मिल सकता है। इसमें सबसे प्रमुख यह है कि ये नई एसयूवी लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड हो सकती है।

Next generation Mahindra Scorpio spotted design look like alturas g4 | महिंद्रा स्कॉर्पियो टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, देखने में आए ये बड़े बदलाव

नई स्कॉर्पियो में महिंद्रा का नया 2-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन होगा।

महिंद्रा अपनी लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो को नए अवतार में लाने पर काम कर रही है। इसके लिए नई स्कॉर्पियो की टेस्टिंग पिछले दिनों कई बार देखी गई। कुछ दिन पहले ही नए मॉडल वाली स्कॉर्पियो टेस्टिंग के दौरान तमिलनाडु में स्पॉट हुई थी। एक बार फिर यह उन्हीं सड़कों पर देखी गई। बेशक नई स्कॉर्पियो में कई बदलाव और नए फीचर देखने को मिलेंगे।   

नई स्कॉर्पियो में फीचर और कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा इसमें मैकेनिकल अपडेट भी देखने को मिल सकता है। इसमें सबसे प्रमुख यह है कि ये नई एसयूवी लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड हो सकती है। इससे नई स्कॉर्पियो अपने वर्तमान मॉडल की तुलना में बड़ी हो सकती है। टेस्टिंग के दौरान लीक हुई तस्वीरों से अंदाजा लगता है कि नई स्कॉर्पियो लंबी और ऊंची होगी। इससे केबिन में ज्यादा जगह मिलेगी और ग्राउंड क्लियरेंस भी पहले से अधिक होगा। 
नेक्स्ट जनरेशन स्कॉर्पियो के फ्रंट में नई ग्रिल दी गई है, जो की महिंद्रा की ही प्रीमियम एसयूवी अल्टूरस जी4 की तरह है। इसका सेंट्रल एयरडैम भी चौड़ा है। पीछे की तरफ नई डिजाइन का गेट दिया गया है। पीछे की लाइट्स भी छोटी हैं। नई स्कॉर्पियो के मिड और टॉप वेरियंट्स में इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और हाइ-माउंटेड स्टॉप लैम्प दिए जाने की संभावना है। 

नई स्कॉर्पियो के इंटीरियर की तस्वीरें या इससे जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि इसमें कई नए फीचर जोड़े जाएंगे। इसके जरिए स्कॉर्पियो को सिर्फ एसयूवी नहीं बल्कि एक लग्जरी एसयूवी कैटेगरी में लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके जरिए इसके फीचर्स में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई स्कॉर्पियो में महिंद्रा का नया 2-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन होगा, जो करीब 160 बीएचपी का पावर जनरेट करेगा। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। 

Web Title: Next generation Mahindra Scorpio spotted design look like alturas g4

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे