जल्द लॉन्च हो सकता है Bajaj Pulsar का नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल, जानें क्या होगा खास

By सुवासित दत्त | Published: March 26, 2018 12:51 PM2018-03-26T12:51:10+5:302018-03-26T12:51:10+5:30

Bajaj Pulsar को नए इंजन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जो BS-VI मानकों को पूरा करेगा।

Next-gen Bajaj Pulsar under development, pictures, specification | जल्द लॉन्च हो सकता है Bajaj Pulsar का नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल, जानें क्या होगा खास

बजाज पल्सर

देश की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी Bajaj अपनी सबसे मशहूर मोटरसाइकिल रेंज Pulsar के न्यू-जेनेरेशन मॉडल की तैयारी कर रही है। इस बाइको को सबसे पहले साल 2001 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इस बाइक के कई वेरिएंट लॉन्च किए जा चुके हैं। Pulsar रेंज में प्रीमियम बाइक NS160, NS200 और RS200 के साथ साथ Pulsar 150 और Pulsar 180 जैसे बेसलाइन प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं।

2018 Bajaj Avenger Street 180 भारत में लॉन्च, कीमत 83,475 रुपये

खबरों की मानें तो कंपनी Pulsar 150 को एक नए कलेवर के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे UG4.5 नाम दिया जा सकता है। ये एक न्यू-जेनेरेशन मॉडल होगा। Bajaj Pulsar के इस नए रेंज में नया इंजन प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किया जाएगा जो BS VI एमिशन मानकों को पूरा करेगा।

कपंनी एक 4 वॉल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन तैयार कर रही जिसका इस्तेमाल 250 सीसी तक की बाइक में किया जा सकता है। ये नया इंजन ज्यादा पावरफुल और रिफाइन होगा। इसके अलावा कंपनी अपनी बाइक्स को नए गियरबॉक्स से भी अपडेट करेगी। खबरों के मुताबिक नए इंजन पर अभी काम हो रहा है और इसे तैयार होने में एक साल तक का समय लग सकता है।

नए इंजन के अलावा Bajaj Pulsar के न्यू-जेनेरेशन मॉडल को नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया जाएगा। बाइक में नई एलईडी हेडलाइट, नया एलॉय व्हील, टेल सेक्शन और स्विंगआर्म लगाया जाएगा। बाइक में पहली बार मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया जाएगा। न्यू-जेनेरेशन Bajaj Pulsar में सिंगल-चैनल एबीएस पहली बार लगाया जाएगा। 

खबर ये भी है कि Bajaj बहुत जल्द Pulsar 180 की बिक्री बंद सकती है। हालांकि, इस बाबत अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। नई Bajaj Pulsar का सीधा मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V से होगा।

Web Title: Next-gen Bajaj Pulsar under development, pictures, specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे