नई TVS XL100 हेवी ड्यूटी भारत मे लॉन्च, 'i-Touch Start' से है लैस

By सुवासित दत्त | Published: July 5, 2018 11:46 AM2018-07-05T11:46:32+5:302018-07-05T11:46:32+5:30

TVS XL100 को सबसे पहले साल 1980 में भारत में लॉन्च किया गया था।

New TVS XL100 Heavy Duty Launched; Gets ‘i-Touch Start’ | नई TVS XL100 हेवी ड्यूटी भारत मे लॉन्च, 'i-Touch Start' से है लैस

नई TVS XL100 हेवी ड्यूटी भारत मे लॉन्च, 'i-Touch Start' से है लैस

टीवीएस मोटर कंपनी ने नई TVS XL100 Heavy Duty को भारत में लॉन्च कर दिया है। TVS XL100 Heavy Duty को इस बार 'i-Touch Start' से लैस किया गया है और दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 36,109 रुपये रखी गई है। TVS XL100 Heavy Duty का ये वेरिएंट अपने एंट्री-लेवल 'Comfort' वेरिएंट से करीब 3,350 रुपये महंगा है। TVS XL100 Heavy Duty के अपडेटेड मॉडल में इलेक्ट्रिक स्टार्टर और यूएसबी चार्जर भी लगाया गया है। 2018 TVS XL100 Heavy Duty के नए कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है।

TVS Apache RTR 180 रेस एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 83,233 रुपये

TVS XL100 Heavy Duty के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। TVS XL100 Heavy Duty में 99.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये इंजन 4 बीएचपी का पावर और 6.5Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के दावों के मुताबिक TVS XL100 Heavy Duty 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

TVS Apache RTR 200 4V रेस एडिशन नए कलर ऑप्शन में लॉन्च

TVS XL100 को सबसे पहले साल 1980 में भारत में लॉन्च किया गया था। साल 2017 में कंपनी की कुल बिक्री में TVS XL100 का हिस्सा 17 फीसदी का था। इस वित्त वर्ष में कंपनी अभी तक 5,65,860 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। इस साल भी TVS भारत में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Web Title: New TVS XL100 Heavy Duty Launched; Gets ‘i-Touch Start’

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे