नई Mitsubishi Outlander एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 31.95 लाख रुपये
By सुवासित दत्त | Updated: August 20, 2018 16:23 IST2018-08-20T13:25:59+5:302018-08-20T16:23:30+5:30
New Mitsubishi Outlander SUV Launched in India: नई Mitsubishi Outlander में 2.4-लीटर MIVEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 167 बीएचपी का पावर और 222Nm का टॉर्क देता है।

नई Mitsubishi Outlander एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 31.95 लाख रुपये
लंबे इंतज़ार के बाद नई Mitsubishi Outlander को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है। भारत में Mitsubishi Outlander सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसकी मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 31.95 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत में Mitsubishi Outlander का मुकाबला Skoda Kodiaq से होगा।
नई Mitsubishi Outlander की बुकिंग अप्रैल, 2018 में ही शुरू कर दी गई थी। न्यू-जेनेरेशन Mitsubishi Outlander को भी सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही उतारा गया है। इस एसयूवी को CBU रूट के ज़रिए भारत लाया जाएगा।
नई Mitsubishi Outlander में 2.4-लीटर MIVEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 167 बीएचपी का पावर और 222Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड CVT से लैस किया गया है। इस पावरफुल इंजन की बदौलत Mitsubishi Outlander को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 11.1 सेकेंड का समय लगता है। Mitsubishi Outlander को मल्टी-सेलेक्ट 4-व्हील ड्राइव सिस्टम से भी लैस किया गया है।
Mitsubishi Outlander में बड़ा क्रोम ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी टेललैंप और 18-इंच एलॉय व्हील लगाया गया है। इसके अलावा नई Mitsubishi Outlander में 710 वॉट Rockford Fosgate ऑडियो सिस्टम, चार स्पीकर, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोलस्ट्री सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
