शोरूम में देखी गई महिंद्रा की नई बोलेरो, होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित, किए गए ये बदलाव

By रजनीश | Updated: May 12, 2019 15:52 IST2019-05-12T15:52:19+5:302019-05-12T15:52:19+5:30

नए नियम के मुताबिक अक्टूबर 2019 से कारों के लिए फ्रंट और साइड क्रैश टेस्ट में खरा उतरना जरूरी होगा। वहीं, अप्रैल 2020 से बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएगा।

New Mahindra Bolero spotted at dealer showroom with Airbag, ABS launch soon | शोरूम में देखी गई महिंद्रा की नई बोलेरो, होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित, किए गए ये बदलाव

पिछले वित्त वर्ष में इसकी बिक्री में 2.25 पर्सेंट की गिरावट आई।

महिंद्रा की फेमस ऑफ-रोड एसयूवी गाड़ी बोलेरो जल्द ही नए अवतार में आने वाली है। नई बोलेरो हाल में कंपनी की डीलरशिप पर देखी गई है, जो ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। इसके अलावा इसमें कुछ और फीचर्स शामिल होंगे। बोलेरो में ये अपडेट्स नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए दिए गए हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई बोलेरो में एबीएस के अलावा ड्राइवर साइड एयरबैग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 1 अप्रैल से लागू हुए नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए इसमें एबीएस शामिल किया गया है। वहीं, एसयूवी में दिए गए अन्य सेफ्टी फीचर्स 1 जुलाई से अनिवार्य होने वाले हैं, जिन्हें सभी कार निर्माता कंपनियों को ये सभी फीचर देना मजबूरी है। इसके लिए कंपनियों ने अभी से ही इसमें काम करना शुरू कर दिया है। 

ये नियम भी होंगे अनिवार्य
अक्टूबर 2019 से कारों के लिए फ्रंट और साइड क्रैश टेस्ट में खरा उतरना जरूरी होगा। वहीं, अप्रैल 2020 से बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएगा। देखी गई नई बोलेरो में ये दोनों अपडेट्स दिए गए हैं या फिर इसके लिए बाद में दूसरा अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया जाएगा। इस बात की अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। 

ग्रामीण इलाके और कस्बों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बोलेरो महिंद्रा की पॉप्युलर एसयूवी में से एक है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 72,280 बोलेरो बेची हैं। हालांकि, वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में पिछले वित्त वर्ष में इसकी बिक्री में 2.25 पर्सेंट की गिरावट आई, इसके बावजूद यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक रही।

Web Title: New Mahindra Bolero spotted at dealer showroom with Airbag, ABS launch soon

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे