नई Hyundai Santro की स्पाई तस्वीरें लीक, 23 अक्टूबर को होगी भारत में लॉन्च
By सुवासित दत्त | Updated: October 15, 2018 16:36 IST2018-10-15T16:36:46+5:302018-10-15T16:36:46+5:30
नई Hyundai Santro का भारत में मुकाबला Maruti Suzuki Celerio, Renault Kwid 1.0 और Tata Tiago से होगा।

नई Hyundai Santro की स्पाई तस्वीरें लीक, 23 अक्टूबर को होगी भारत में लॉन्च
Hyundai की नई सैंट्रो भारतीय बाज़ार में वापसी के लिए तैयार है। नई Hyundai Santro को 23 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, इससे पहले इस कार की स्पाई तस्वीर इंटरनेट पर लीक हो गई है। कंपनी ने नई Hyundai Santro की बुकिंग 9 अक्टूबर को ही शुरू कर दी थी। इस कार को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
इंटरनेट पर लीक हुई तस्वीरों पर गौर करें तो इस बार नई नई Hyundai Santro में काफी कुछ नया है। कार में 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करेगा। इसके अलावा कार में रियर एसी वेंट्स जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी दिए गए हैं।
नई Hyundai Santro में 1.1-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा। ये पहली बार है जब Hyundai की किसी कार में AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स लगाया गया है। ये कार फैक्ट्री फिटेड सीएनजी से साथ भी आएगी। कार में एबीएस, ईबीडी और ड्राइवर साइड एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स को बेसिक फीचर में शामिल किया गया है।
नई Hyundai Santro का भारत में मुकाबला Maruti Suzuki Celerio, Renault Kwid 1.0 और Tata Tiago से होगा।
Spy Photo Credit: TeamBHP


